मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे बंद! जानें क्यों लिया बड़ा फैसला, कब खुलेगा ट्रैफिक?

Mumbai Pune Expressway : एमएसआरडीसी 23 मई यानी आज दोपहर 12 बजे से 1 बजे के बीच यशवंतराव चव्हाण मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर गैन्ट्री स्थापित करने का काम करेगा। लिहाजा, एक घंटे के लिए एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक ठप रहेगा।

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे

Mumbai Pune Expressway : महाराष्ट्र के दो बड़े शहरों को जोड़ने वाले मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर चलने वालों के लिए ये खबर बेहद जरूरी है। आज यानी 23 मई गुरुवार को इस एक्सप्रेसवे पर एक घंटे का ट्रैफिक ब्लाॉक किया जाएगा। ब्लॉकिंग के दौरान पुणे से मुंबई सड़क मार्ग पर ट्रैफिक सिस्टम के उपकरण लगाने का काम किया जाएगा। महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास महामंडल यानी (एमएसआरडीसी) के अनुसार ब्लॉक दोपहर 12 से 1 बजे तक रहेगा।
मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक सिस्टम के उपकरण लगाने के दौरान पूरी तरह यातायात बंद रहेगा। हालांकि, वाहनों चालकों कोई समस्या न हो इसके लिए एमएसआरडीसी ने यातायात के मार्ग में कुछ अहम बदलाव भी किए हैं। इसके तहत एक्सप्रेसवे से पुणे से मुंबई की ओर आने वाले वाहनों को पुराने मुंबई-पुणे हाईवे से मुंबई की तरफ रवाना किया जाएगा। उधर, बसों को खापोली एग्जिट से पुराने हाइवे एनएच-48 की तरफ डायवर्ट कर खपोली शहर, शेडुंग टोल नाका मार्ग और भारी वाहनों को खालापुर टोल नाका से से पुराना हाइवे की ओर मोड़ कर मुंबई रवाना किया जाएगा। आपको बता दें कि एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक की समस्या कम करने के लिए पिछले साल के अंत से 95 किमी लंबे हाइवे पर आईटीएमएस लगाने का काम चल रहा है।
End Of Feed