Mumbai Rain: मुंबई लोकल पर आंधी-बारिश का असर, ठाणे स्टेशन पर लगी ट्रेनों की कतार
mumbai local train update: मुंबई के आस-पास लोकल ट्रेन से सफर करने वाले लोगों को सोमवार को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा, बताते हैं कि ठाणे जिले में सिग्नल फेल हो जाने से मध्य रेलवे के मुख्य कॉरिडोर पर लोकल ट्रेन सेवाएं प्रभावित रहीं
ठाणे जिले में सोमवार को सिग्नल फेल हो गया
मुख्य बातें
- महाराष्ट्र के ठाणे जिले में सोमवार को सिग्नल फेल हो गया
- मध्य रेलवे के मुख्य कॉरिडोर पर लोकल ट्रेन सेवाएं बाधित
- ठाणे स्टेशन के दोनों ओर ट्रेनों की कतार लग गई
mumbai local train updated news : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में सोमवार को सिग्नल फेल (local train signels fail) हो जाने से यहां मध्य रेलवे के मुख्य कॉरिडोर पर लोकल ट्रेन सेवाएं बाधित हो गईं। मध्य रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि ठाणे में सभी रेलवे लाइनों पर उपनगरीय क्षेत्रों में संचालित होने वाली ट्रेन सेवाएं सुबह 9.16 बजे कुछ तकनीकी कारणों से बाधित हो गईं।
प्रवक्ता ने कहा, 'ठाणे में सभी लाइनों पर सिग्नल फेल होने के कारण कल्याण (ठाणे में) और कुर्ला (मुंबई में) के बीच लोकल ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं।'यात्रियों के अनुसार समस्या के कारण ठाणे स्टेशन के दोनों ओर ट्रेनों की कतार लग गई।
सुबह 10.15 बजे सिग्नल प्रणाली फिर से बहाल कर दी गई, जिसके बाद सभी लाइनों पर ट्रेनें सुचारू रूप से शुरू हो गईं।मध्य रेलवे के मुख्य मार्ग से जाने वाली ट्रेनों का उपनगरीय नेटवर्क दक्षिण मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से कल्याण (ठाणे जिले में) और खोपोली (रायगढ़ में) तक फैला हुआ है। प्रतिदिन लाखों यात्री इन मार्गों पर यात्रा करते हैं।
बारिश से मेट्रो और लोकल ट्रेन सेवाएं प्रभावित
मुंबई और आसपास के कुछ हिस्सों में सोमवार को तेज हवाएं चलने और बारिश से मेट्रो और लोकल ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं।भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मुंबई, ठाणे, पालघर में बिजली गिरने और मध्यम से तीव्र बारिश का अनुमान जताया है। मेट्रो रेल के एक प्रवक्ता ने बताया कि तेज हवाओं के कारण बिजली के तार पर एक बैनर गिरने के बाद आरे और अंधेरी ईस्ट मेट्रो स्टेशन के बीच मेट्रो सेवाएं निलंबित कर दी गईं।
मध्य रेलवे की उपनगरीय सेवाएं प्रभावित
तेज हवाओं के कारण ठाणे और मुलुंड स्टेशन के बीच एक एक खंभा झुक जाने से मध्य रेलवे की उपनगरीय सेवाएं प्रभावित हुईं।मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि मेन लाइन पर उपनगरीय सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं।बेमौसम बारिश से लोगों को चिलचिलाती गर्मी से कुछ राहत मिली, वहीं ठाणे जिले के कलवा और कुछ अन्य इलाकों में बिजली कटौती की सूचना मिली।
ये भी पढ़ें-Mumbai Weather: मुंबई में आंधी-पानी ने ढाया कहर, पेट्रोल पंप पर गिरी होर्डिंग, 4 की मौत, 59 घायल
कुर्ला, माहिम, घाटकोपर, मुलुंड और विक्रोली में तेज हवाओं के साथ बारिश
इसके अलावा कुछ जगहों पर पेड़ गिरने की घटनाएं भी सामने आईं। दादर, कुर्ला, माहिम, घाटकोपर, मुलुंड और विक्रोली में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, जबकि दक्षिण मुंबई के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी हुई। ठाणे, अंबरनाथ, बदलापुर, कल्याण और उल्हासनगर जैसे शहरों में भी तेज हवाओं के साथ मध्यम स्तर की बारिश हुई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited