Mumbai Rain: मुंबई लोकल पर आंधी-बारिश का असर, ठाणे स्टेशन पर लगी ट्रेनों की कतार

mumbai local train update: मुंबई के आस-पास लोकल ट्रेन से सफर करने वाले लोगों को सोमवार को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा, बताते हैं कि ठाणे जिले में सिग्नल फेल हो जाने से मध्य रेलवे के मुख्य कॉरिडोर पर लोकल ट्रेन सेवाएं प्रभावित रहीं

ठाणे जिले में सोमवार को सिग्नल फेल हो गया

मुख्य बातें
  1. महाराष्ट्र के ठाणे जिले में सोमवार को सिग्नल फेल हो गया
  2. मध्य रेलवे के मुख्य कॉरिडोर पर लोकल ट्रेन सेवाएं बाधित
  3. ठाणे स्टेशन के दोनों ओर ट्रेनों की कतार लग गई
mumbai local train updated news : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में सोमवार को सिग्नल फेल (local train signels fail) हो जाने से यहां मध्य रेलवे के मुख्य कॉरिडोर पर लोकल ट्रेन सेवाएं बाधित हो गईं। मध्य रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि ठाणे में सभी रेलवे लाइनों पर उपनगरीय क्षेत्रों में संचालित होने वाली ट्रेन सेवाएं सुबह 9.16 बजे कुछ तकनीकी कारणों से बाधित हो गईं।
प्रवक्ता ने कहा, 'ठाणे में सभी लाइनों पर सिग्नल फेल होने के कारण कल्याण (ठाणे में) और कुर्ला (मुंबई में) के बीच लोकल ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं।'यात्रियों के अनुसार समस्या के कारण ठाणे स्टेशन के दोनों ओर ट्रेनों की कतार लग गई।
End Of Feed