मुंबई पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में हिस्ट्रीशीटर को दबोचा, हमले के बाद भी पुलिसकर्मी की पकड़ रही मजबूत

हिस्ट्रीशीटर अजीम सलीम शेख पर चोरी, लूट, डकैती और मारपीट जैसे 7-8 गंभीर अपराध दर्ज है। आरसीएफ पुलिस के टीम को यह सूचना मिली थी कि अजीम अली शेख के चेंबूर के इस्लामपुरा आने की संभावना है। जिसके बाद आरसीएफ पुलिस ने सब-इंस्पेक्टर किरण मंधारे, एसआई अनिल देवरे और कांस्टेबल खैरे और राउत की एक टीम बनाई।

मुंबई में हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

मुंबई के आरसीएफ पुलिस स्टेशन के पुलिस कर्मियों ने फिल्मी स्टाइल में एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। सब-इंस्पेक्टर ने जैसे ही इस आरोपी को दबोचा, उसने पुलिसकर्मी को मारना शुरू कर दिया। इसके बावजूद पुलिसकर्मी की पकड़ कमजोर नहीं हुई, जिसके बाद और पुलिसकर्मी पहुंच गए।

संबंधित खबरें

हिस्ट्रीशीटर अजीम सलीम शेख पर चोरी, लूट, डकैती और मारपीट जैसे 7-8 गंभीर अपराध दर्ज है। आरसीएफ पुलिस के टीम को यह सूचना मिली थी कि अजीम अली शेख के चेंबूर के इस्लामपुरा आने की संभावना है। जिसके बाद आरसीएफ पुलिस ने सब-इंस्पेक्टर किरण मंधारे, एसआई अनिल देवरे और कांस्टेबल खैरे और राउत की एक टीम बनाई। वे सभी अपने लक्ष्य की तलाश में अलग-अलग दिशाओं में निकल पड़े।

संबंधित खबरें

शेख को भी इसकी भनक लग गई और वो रेल पटरी की ओर भाग निकला। सब-इंस्पेक्टर किरण मंधारे ने पीछा करने के बाद उसे पकड़ने में कामयाबी हासिल की। इसके बाद जब शेख ने पुलिस पर काबू पाने और भागने की कोशिश की, तो पुलिस और आरोपी के बीच लड़ाई हो गई। जिसके परिणामस्वरूप दोनों पास के नाले में गिर गए। शेख ने एक पत्थर पकड़ा और उसे पीएसआई मंधारे के घुटनों पर मारना शुरू कर दिया, लेकिन मंधारे ने कम से कम 10 मिनट तक शेख को पकड़े रखा। शेख पर से अपनी पकड़ ढिली नहीं होने दी। इसके बाद और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए।

संबंधित खबरें
End Of Feed