Mumbai News: सीवर चैंबर में गिरने की घटना में तीसरे मजदूर ने भी गंवाई जान, इलाज के दौरान तोड़ा दम

Mumbai News: मुंबई में गुरुवार को शाम को सीवर के चैंबर मे गिरने से दो लोगों की मौत हो गई थी और एक व्यक्ति घायल था। शनिवार सुबह इलाज के दौरान तीसरे मजदूर ने भी दम तोड़ दिया।

Labourers died in sewer chamber

सीवर चैंबर में गिरने से तीसरे मजदूर की भी मौत (सांकेतिक फोटो)

तस्वीर साभार : भाषा

Mumbai News: मुंबई के उपनगरीय क्षेत्र मलाड में तीन मजदूरों के दो दिन पहले एक भूमिगत सीवर के चैंबर में गिरने की घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर शनिवार को तीन हो गयी। इससे पहले गुरुवार शाम को 15 फुट गहरे भूमिगत सीवर के एक चैंबर में गिरने से दो लोगों की मौत हो गयी थी। एक दमकल अधिकारी ने बताया कि तीसरे व्यक्ति को एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उसकी शनिवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गयी।

स्थानीय लोगों ने निकाला बाहर

उन्होंने बताया कि यह घटना अंबुजावादी में अब्दुल हमीद रोड पर मालवणी गेट नंबर आठ पर घटी थी। अधिकारी ने कहा, ‘‘तीसरे व्यक्ति रामलगान छोटेलाल केवट (45) का पिछले दो दिन से इलाज चल रहा था और उसकी शनिवार को मौत हो गयी। इस घटना में पहले 18 वर्षीय सूरज केवट और विकास केवट (20) की मौत हो चुकी है।’’ दमकल अधिकारी ने बताया कि तीनों श्रमिकों को नाले की सफाई का ठेका दिया गया था तभी वे एक सार्वजनिक शौचालय के नीचे बने उसके नाले के चैम्बर में गिर गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें बाहर निकाला और एक नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।

दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज

मालवणी थाने के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘प्राथमिक सूचना के आधार पर दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है। हमें अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक शिकायत नहीं मिली है और अगर हमें किसी कदाचार का पता चलता है तो हम खुद मामला दर्ज करेंगे। हम अभी सभी तथ्यों की पड़ताल कर रहे हैं और मामले की जांच जारी है।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited