Mumbai Crime News: नकली चाबी से घर में घुसकर लूट ले गए 1 करोड़, चोरों की तलाश में जुटी पुलिस

Mumbai Crime News: दक्षिण मुंबई के भुलेश्वर मार्केट स्थित अंगदिया में दो शातिर चोरों ने 1 करोड़ रुपये की नकदी की चोरी की है। चोरों ने दिन दहाड़े घटना को अंजाम दिया था। चोर डुप्लीकेट चाबी का इस्तेमाल कर घर में घुसे और 1 करोड़ रुपये चुरा लिए। चोरों की तलाश में पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम जुट गई है।

m crime

Mumbai Crime News: मुंबई में चोरी की एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। दो अज्ञात लोगों ने दिनदहाड़े एक घर में घुसकर 1 करोड़ रुपये की नकदी की चोरी की है। घटना दक्षिण मुंबई के भुलेश्वर मार्केट स्थित अंगदिया की है। पुलिस ने बताया है कि, चोरों ने घर में घुसने के लिए डुप्लीकेट चाबी का इस्तेमाल किया था। हालांकि आरोपी चोर घटना को अंजाम देते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं, लेकिन दोनों ने फेस मास्क पहन रखा था।

संबंधित खबरें

मामले की जांच कर रही पुलिस ने कहा है कि, इस चोरी में एक शख्स ऐसा भी है, जिसको इस बात की जानकारी थी कि घर में 1 करोड़ रुपये नकदी रखी हुई है। पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता केतन पटेल भुलेश्वर मार्केट में तीसरी मंजिल पर रहता है। घटना शनिवार दोपहर की है जब पीड़ित अपने ऑफिस में था।

संबंधित खबरें

ऐसे हुआ घटना का खुलासा

घटना का पता तब चला जब पीड़ित शाम को घर लौटा तो उसने देखा कि नकदी गायब है। फिर उसने बिल्डिंग के सीसीटीवी फुटेज की जांच की और पता चला कि दो अज्ञात व्यक्ति उसके घर में आए थे। इसके बाद पटेल तुरंत वीपी रोड पुलिस स्टेशन पहुंचा और अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, दो लोग दोपहर करीब

संबंधित खबरें
End Of Feed