Mumbai News: 8 दिनों के लिए बंद हुआ त्र्यम्बकेश्वर मंदिर, नहीं मिलेगी की किसी भी भक्त को एंट्री, जानें क्या है वजह
Mumbai News: नासिक शहर से लगभग 28 किमी दूर त्र्यंबकेश्वर मंदिर अगले आठ दिनों के लिए बंद रहने वाला है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) मंदिर के ज्योतिर्लिंग के रख-रखाव का काम कर रहा है, जिसके कारण मंदिर आम भक्तों के लिए आठ दिन तक के लिए बंद रखा जाएगा।
त्र्यंबकेश्वर मंदिर आठ दिनों के लिए बंद
- त्र्यंबकेश्वर मंदिर अगले आठ दिनों के लिए बंद
- एएसआई मंदिर के ज्योतिर्लिंग के रखरखाव का काम करेगा
- प्रथागत दैनिक पूजा जारी रहेगी
उन्होंने बताया कि इन आठ दिनों तक भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) मंदिर के ज्योतिर्लिंग के रखरखाव का काम करेगा। जाधव ने कहा है कि इस आठ दिनों की अवधि के दौरान किसी भी श्रद्धालु को मंदिर के अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। त्र्यंबकेश्वर मंदिर, भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। यह ब्रह्मगिरी पहाड़ी के तल पर स्थित है। मुंबई से इसकी दूरी करीब 173 किलोमीटर है।
संबंधित खबरें
त्र्यंबकेश्वर के इतिहास में पहली बार बंद होगा मंदिरजाधव के अनुसार औसतन महाराष्ट्र और देश के अलग-अलग हिस्सों से 20,000 से ज्यादा भक्त हर रोज मंदिर आते हैं। त्र्यंबकेश्वर मंदिर में श्रावण और महा शिवरात्रि के महीने में भक्तों की भीड़ काफी बढ़ जाती है। जाधव के मुताबिक भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के विशेषज्ञ ज्योतिर्लिंग को किसी तरह की क्षति से बचाने के लिए उस पर नया लेप लगाएंगे। हैरान कर देने वाली बात यह है कि त्र्यंबकेश्वर के इतिहास में यह पहली बार है कि मंदिर इतनी लंबी अवधि के लिए भक्तों के लिए बंद रहेगा।
मंदिर प्रथागत दैनिक पूजा जारी रहेगीहालांकि कोविड महामारी के दौरान मंदिर को लंबे समय के लिए बंद कर दिया गया था, लेकिन वह कोविड महामारी से संबंधित प्रतिबंधों के कारण था। लेकिन सामान्य समय में मंदिर कभी बंद नहीं हुआ था। क्योंकि यह अब 5 जनवरी से बंद होगा। ऐसे में भक्तों को मंदिर के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। हालांकि इन आठ दिनों के दौरान ज्योतिर्लिंग की प्रथागत दैनिक पूजा जारी रहेगी। जिसके लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के श्री त्र्यंबकेश्वर देवस्थान ट्रस्ट को अनुमति दी हुई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
Bareilly में TV एक्ट्रेस सपना सिंह के बेटे की हत्या, चाकू से कई वार कर फिर मारी गोली!
Ghaziabada में बड़ा हादसा, वाहन की टक्कर से तीन लोगों की मौत
दिल्ली के क्लबों-होटलों में इस उम्र के युवक नहीं पी सकेंगे शराब; बिना ID के नो एंट्री का फरमान; जानें क्या है रूल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited