Summer Special Train: गर्मी में नहीं होना पड़ेगा परेशान, मुंबई से यूपी बिहार के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन; यहां देखें पूरी लिस्ट

Summer Special Train: मुंबई से यूपी-बिहार जाने वाले लोगों के खुशखबरी है। मध्य रेलवे द्वारा मुंबई से यूपी-बिहार के लिए कई समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। गर्मी को देखते हुए रेलवे स्टेशनों से अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए और यात्रियों को सुविधाएं देने के लिए ये फैसला लिया गया है।

Summer Special Train

मुंबई से यूपी-बिहार के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन

Summer Special Train: गर्मियों के सीजन की शुरुआत हो गई है। स्कूलों की छुट्टियां भी शुरू होने वाली है। वहीं 19 अप्रैल से लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। अपने शहर से बाहर रहकर पढ़ाई और नौकरी करने वाले लोग वोटिंग के लिए अपने-अपने घर जाने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में रेलवे स्टेशनों पर बढ़ती भीड़ को कम करने के लिए और त्योहार के सीजन और बच्चों के स्कूलों की छुट्टियां आदि को देखते हुए मध्य रेलवे (Central Railway) ने समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। अगर आप भी मुंबई से यूपी और बिहार जाने की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। यहां आप मुंबई से यूपी और बिहार जाने वाली स्पेशल ट्रेन की लिस्ट देख सकते हैं और अपनी सुविधा के अनुसार टिकट बुक करके यात्रा का लुत्फ उठा सकते हैं।

समर स्पेशल ट्रेनों की सूची

मध्य रेलवे द्वारा गाड़ी संख्या 01137, 01138, 01169, 01102, 01079, 01080, 01039, 01040, 01155, 01156, 01141, 01142, 01143, 01144, 01145, 01146 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। इन ट्रेनों के माध्यम से आप आसानी से मुंबई से यूपी-बिहार और यूपी-बिहार के मुंबई तक की यात्रा कर सकते हैं। इनकी बुकिंग ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट से की जा सकती है। यात्री एसी, नॉन एसी अपने पसंदीदा कोच के अनुसार यात्रा की टिकट बुक कर सकते हैं। आइए आपको गाड़ी का नाम, संचालन की तिथि, ट्रिप, रूट आदि की विस्तार से जानकारी दें।

सीएसएमटी-बनारस साप्ताहिक विशेष गाड़ियां

गाड़ी संख्या 01137 का ट्रेन का संचालन 21 अप्रैल से 19 मई तक ट्रेन प्रत्येक रविवार को सीएसएमटी मुंबई से दोपहर 2:30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन रात 8 बजे बनारस पहुंचेगी। 21 अप्रैल से 19 मई के दौरान ट्रेन की 5 ट्रिप होगी। वहीं ट्रेन संख्या 01138 का संचालन 22 अप्रैल से 20 मई तक प्रत्येक सोमवार को किया जाएगा। ये बनारस से रात 11 बजे रवाना होकर तीसरे दिन मुंबई पहुंचेगी। दोनों ट्रेनों की मिलाकर कुल 10 ट्रिप पूरी की जाएगी।

मुंबई से बनारस और बनारस से मुंबई जाने वाली ये स्पेशल ट्रेन दादर, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी पर कुछ समय रुकेगी। ट्रेन में 2 एसी-III टियर, 18 स्लीपर क्लास और 2 लगेज कम गार्ड ब्रेक वैन यानी कुल 22 कोच हैं।

एलटीटी-समस्तीपुर अनारक्षित साप्ताहिक विशेष गाड़िया

गाड़ी संख्या 01039 अनारक्षित साप्ताहिक ट्रेन का संचालन 22 अप्रैल से 3 जून तक प्रत्येक सोमवार को किया जाएगा। ट्रेन एलटीटी मुंबई से दोपहर 3:45 बजे रवाना होकर तीसरे तीन देर रात 3:30 पर समस्तीपुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या बदलकर 01040 हो जाएगी। इसका संचालन 24 अप्रैल से 4 जून तक प्रत्येक बुधवार को किया जाएगा। समस्तीपुर से ट्रेन सुबह 6:30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन मुंबई पहुंचेगी। दोनों ट्रेनों की कुल ट्रिप 17 होगी।

मुंबई से समस्तीपुर जाने वाली ट्रेन ठाणे कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, पटना और बरौनी पर ठहरेगी। ट्रेन में सामान्य श्रेणी के कुल 22 कोच है।

सीएसएमटी-गोरखपुर साप्ताहिक गाड़ियां

ट्रेन संख्या 01169 मुंबई से गोरखपुर स्पेशल ट्रेन का संचालन 19 अप्रैल से 24 मई तक प्रत्येक शुक्रवार को किया जाएगा। ट्रेन देर रात 12:20 बजे सीएसएमटी मुंबई से रवाना होकर अगले दिन सुबह 8:20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी के लिए ट्रेन संख्या बदलकर 01102 हो जाएगी। इस ट्रेन 20 अप्रैल से 25 मई तक प्रत्येक शनिवार किया जाएगा। सुबह 11:20 बजे गोरखपुर से रवाना होकर अगले दिन देर रात 23:45 पर मुंबई पहुंचेगी।

इस ट्रेन में 1 एसी टियर II, 3 एसी टियर III, 8 स्लीपर क्लास, 5 सामान्य सेकंड क्लास है, जिसमें 2 गार्ड ब्रेक वैन भी है। ट्रेन में कुल 17 कोच है। ट्रेन दादर, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी भोपाल, बीना वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, उरई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा और बस्ती से होते हुए गोरखपुर जाएगी।

सीएसएमटी-मऊ साप्ताहिक विशेष गाड़ियां

गाड़ी संख्या 01079 मुंबई से मऊ जाने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन 17 अप्रैल, 24 अप्रैल, 8 मई और 15 मई को किया जाएगा। वापसी में मऊ से मुंबई आने वाली गाड़ी संख्या 01080 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 10 अप्रैल और 17 अप्रैल को किया जाएगा। दोनों तरफ से कुल 8 ट्रिप होगी।

एलटीटी-दानापुर स्पेशल ट्रेन

एलटीटी मुंबई से दानापुर जाने वाली गाड़ी संख्या 01155 का संचालन 15 अप्रैल से 27 मई तक प्रत्येक सोमवार को किया जाएगा। ट्रेन 10:30 बजे मुंबई से रवाना होकर अगले दिन शाम 7 बजे दानापुर पहुंचेगी। वहीं दानापुर से मुंबई के लिए जाने वाली ट्रेन संख्या 01156 का संचालन 16 अप्रैल से 28 अप्रैल तक प्रत्येक मंगलवार को किया जाएगा। ट्रेन रात 10 बजे दानापुर से रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 4:50 बजे मुंबई पहुंचेगी।

ये ट्रेन ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय पर रुकेगी। ट्रेन में कुल 18 कोच है, जिसमें 1 फर्स्ट क्लास एसी, 1 फर्स्ट क्लास एसी-II, 2 एसी- II, 6 एसी-III, 8 सामान्य सेकंड क्लास कोच है, जिसमें 2 लगेज सह गार्ड ब्रेक वैन है।

सीएसएमटी गोरखपुर स्पेशल ट्रेन

मुंबई से गोरखपुर जाने वाली गाड़ी संख्या 01143 स्पेशल ट्रेन 18 अप्रैल से 16 मई तक प्रत्येक गुरुवार को दोपहर 2:30 बजे मुंबई से प्रस्थान करेगी और अगले दिन गोरखपुर रात 11:30 बजे पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 01144 स्पेशल ट्रेन का संचालन प्रत्येक शनिवार को 20 अप्रैल से 18 मई तक किया जाएगा। गोरखपुर से देर रात 3:30 बजे रवाना होने के बाद ट्रेन तीसरे दिन दोपहर 1:30 बजे मुंबई पहुंचेगी।

ट्रेन दादर, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, उरई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा और बस्ती पर कुछ देर ठहरेगी। इस ट्रेन में 2 एसी टियर 3, 9 स्लीपर क्लास और 11 जनरल सेकंड क्लास यानी कुल मिलाकर 22 कोच है।

सीएसएमटी-आसनसोल साप्ताहिक विशेष गाड़ियां

मुंबई से आसनसोल जाने वाली गाड़ी संख्या 01145 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 15 अप्रैल से 27 मई तक प्रत्येक सोमवार को सुबह 11:05 बजे मुंबई से रवाना होगी और तीसरे दिन देर रात 02:15 बजे आसनसोल पहुंचेगी। आसनसोल से मुंबई जाने के लिए गाड़ी संख्या 01146 साप्ताहिक विशेष ट्रेन का संचालन 17 अप्रैल से 29 मई तक प्रत्येक बुधवार को किया जाएगा। ट्रेन रात 21:00 बजे आसनसोल से रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 08:15 बजे सीएसएमटी मुंबई पहुंचेगी।

स्पेशल ट्रेन दादर, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय, सासाराम, देवरिया सदर, गया, कोडरमा, हजारीबाग रोड, एनएससी बोस जे गोमो, धनबाद और कुल्टी रेलवे स्टेशन पर रुकेगी। ट्रेन में कुल 22 कोच हैं, जिसमें 1 प्रथम एसी, 2 एसी-II टियर, 6 एसी-III टियर इकॉनमी, 8 स्लीपर क्लास, 4 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें 1 लगेज सह गार्ड ब्रेक वैन और 1 जेनरेटर वैन शामिल है।

सीएसएमटी-बनारस स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 01141 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन 15 अप्रैल से 13 मई तक प्रत्येक सोमवार को किया जाएगा। ट्रेन मुंबई से दोपहर 2:20 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात 8 बजे बनारस पहुंचेगी। वहीं ट्रेन संख्या 01142 16 अप्रैल से 14 मई तक प्रत्येक मंगलवार को रात 11 बजे बनारस से रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 4:45 बजे मुंबई पहुंचेगी। दोनों को मिलाकर कुल ट्रिप 10 होगी।

ट्रेन दादर, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी पर कुछ देर ठहरेगी। ट्रेन में कुल 22 कोच है, जिसमें से 2 एसी टियर III, 9 स्पीपर क्लास, 11 जनरल सेकंड क्लास है।

मुंबई से यूपी बिहार जाने वाले यात्री इन सभी समर स्पेशल ट्रेन के रूटों को देख अपने गंतव्य, तिथि और समय के अनुसार टिकट बुक करवाकर यात्रा कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited