Summer Special Train: गर्मी में नहीं होना पड़ेगा परेशान, मुंबई से यूपी बिहार के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन; यहां देखें पूरी लिस्ट

Summer Special Train: मुंबई से यूपी-बिहार जाने वाले लोगों के खुशखबरी है। मध्य रेलवे द्वारा मुंबई से यूपी-बिहार के लिए कई समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। गर्मी को देखते हुए रेलवे स्टेशनों से अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए और यात्रियों को सुविधाएं देने के लिए ये फैसला लिया गया है।

मुंबई से यूपी-बिहार के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन

Summer Special Train: गर्मियों के सीजन की शुरुआत हो गई है। स्कूलों की छुट्टियां भी शुरू होने वाली है। वहीं 19 अप्रैल से लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। अपने शहर से बाहर रहकर पढ़ाई और नौकरी करने वाले लोग वोटिंग के लिए अपने-अपने घर जाने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में रेलवे स्टेशनों पर बढ़ती भीड़ को कम करने के लिए और त्योहार के सीजन और बच्चों के स्कूलों की छुट्टियां आदि को देखते हुए मध्य रेलवे (Central Railway) ने समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। अगर आप भी मुंबई से यूपी और बिहार जाने की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। यहां आप मुंबई से यूपी और बिहार जाने वाली स्पेशल ट्रेन की लिस्ट देख सकते हैं और अपनी सुविधा के अनुसार टिकट बुक करके यात्रा का लुत्फ उठा सकते हैं।

समर स्पेशल ट्रेनों की सूची

मध्य रेलवे द्वारा गाड़ी संख्या 01137, 01138, 01169, 01102, 01079, 01080, 01039, 01040, 01155, 01156, 01141, 01142, 01143, 01144, 01145, 01146 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। इन ट्रेनों के माध्यम से आप आसानी से मुंबई से यूपी-बिहार और यूपी-बिहार के मुंबई तक की यात्रा कर सकते हैं। इनकी बुकिंग ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट से की जा सकती है। यात्री एसी, नॉन एसी अपने पसंदीदा कोच के अनुसार यात्रा की टिकट बुक कर सकते हैं। आइए आपको गाड़ी का नाम, संचालन की तिथि, ट्रिप, रूट आदि की विस्तार से जानकारी दें।

सीएसएमटी-बनारस साप्ताहिक विशेष गाड़ियां

गाड़ी संख्या 01137 का ट्रेन का संचालन 21 अप्रैल से 19 मई तक ट्रेन प्रत्येक रविवार को सीएसएमटी मुंबई से दोपहर 2:30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन रात 8 बजे बनारस पहुंचेगी। 21 अप्रैल से 19 मई के दौरान ट्रेन की 5 ट्रिप होगी। वहीं ट्रेन संख्या 01138 का संचालन 22 अप्रैल से 20 मई तक प्रत्येक सोमवार को किया जाएगा। ये बनारस से रात 11 बजे रवाना होकर तीसरे दिन मुंबई पहुंचेगी। दोनों ट्रेनों की मिलाकर कुल 10 ट्रिप पूरी की जाएगी।
End Of Feed