Mumbai Traffic Rules: अब मुंबई में नहीं प्रवेश कर सकेंगे दूसरे राज्‍यों के वाहन ! आखिर BMC ने क्‍यों लिया ये सख्‍त फैसला

Mumbai Traffic Rules: महाराष्‍ट्र में अब बीएमसी एक नई योजना पर काम कर रहा है। पार्किंग और ट्रैफिक जाम की समस्‍या को खत्‍म करने के लिए बीएमसी दूसरे राज्‍यों से आने वाले वाहनों के प्रवेश पर बैन लगा सकती है।



मुंबई ट्रैफिक। (सांकेतिक फोटो)

Mumbai Traffic Rules: मुंबई शहर के लोगों को पॉल्‍यूशन, ट्रैफिक जाम और पार्किंग की समस्या से जल्‍द ही बड़ी राहत मिल सकती है। इसके लिए बीएमसी एक योजना पर काम कर रही है। दरअसल, बीएमसी ने दूसरे राज्यों से मुंबई आने वाले वाहनों को दहिसर और मानखुर्द चेक नाके पर रोकने का प्‍लान तैयार किया है। बताया जा रहा है कि, दूसरे राज्यों से आने वाली गाड़ियों को चेक पोस्‍ट पर रोककर उस स्‍थान पर पार्किंग और बस टर्मिनल बनाया जाएगा। बीएमसी के इसे प्रोजेक्‍ट कुल 250 से 300 करोड़ रुपये खर्च होने की बात कही जा रही है। बीएमसी की अडिशनल कमिश्नर के मुताबिक इस योजना के लिए डिजाइन तैया हो चुका है। पहले टेंडर जारी होगा उसके बाद वहां पर तकरीबन 400 बसों के खड़े होने की व्‍यवस्‍था की जाएगी। बस पार्किंग के लिए इस स्‍थान पर चार से पांच फ्लोर के बस टर्मिनल बनाने का प्‍लान है।

कहां-कितनी जगह

हमारी सहयोगी वेबसाइट नवभारत टाइम्‍स के मुताबिक, साल 2017-18 में ऑक्‍ट्राय सेवा खत्‍म कर जीएसटी लागू कर दी गई थी। दहिसर चेक नाका पर 24,628 वर्ग मीटर और मानखुर्द चेक नाका पर 29,774 वर्ग मीटर जगह है। दहिसर चेक नाके पर गुजरात, राजस्थान, दमन-दीव से आने वाले वाहनों की पार्किंग कराए जाने की बात चल रही है। इसके अतिरिक्‍त मानखुर्द चेक नाके पर गोवा, पुणे और राज्य से आने वाहने वाहनों की पार्किंग कराने का प्‍लान है।

कनेक्टिविटी का पूरा इंतजाम

End Of Feed