Mumbai Traffic Rules: अब मुंबई में नहीं प्रवेश कर सकेंगे दूसरे राज्यों के वाहन ! आखिर BMC ने क्यों लिया ये सख्त फैसला
Mumbai Traffic Rules: महाराष्ट्र में अब बीएमसी एक नई योजना पर काम कर रहा है। पार्किंग और ट्रैफिक जाम की समस्या को खत्म करने के लिए बीएमसी दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों के प्रवेश पर बैन लगा सकती है।
मुंबई ट्रैफिक। (सांकेतिक फोटो)
Mumbai Traffic Rules: मुंबई शहर के लोगों को पॉल्यूशन, ट्रैफिक जाम और पार्किंग की समस्या से जल्द ही बड़ी राहत मिल सकती है। इसके लिए बीएमसी एक योजना पर काम कर रही है। दरअसल, बीएमसी ने दूसरे राज्यों से मुंबई आने वाले वाहनों को दहिसर और मानखुर्द चेक नाके पर रोकने का प्लान तैयार किया है। बताया जा रहा है कि, दूसरे राज्यों से आने वाली गाड़ियों को चेक पोस्ट पर रोककर उस स्थान पर पार्किंग और बस टर्मिनल बनाया जाएगा। बीएमसी के इसे प्रोजेक्ट कुल 250 से 300 करोड़ रुपये खर्च होने की बात कही जा रही है। बीएमसी की अडिशनल कमिश्नर के मुताबिक इस योजना के लिए डिजाइन तैया हो चुका है। पहले टेंडर जारी होगा उसके बाद वहां पर तकरीबन 400 बसों के खड़े होने की व्यवस्था की जाएगी। बस पार्किंग के लिए इस स्थान पर चार से पांच फ्लोर के बस टर्मिनल बनाने का प्लान है।
कहां-कितनी जगह
हमारी सहयोगी वेबसाइट नवभारत टाइम्स के मुताबिक, साल 2017-18 में ऑक्ट्राय सेवा खत्म कर जीएसटी लागू कर दी गई थी। दहिसर चेक नाका पर 24,628 वर्ग मीटर और मानखुर्द चेक नाका पर 29,774 वर्ग मीटर जगह है। दहिसर चेक नाके पर गुजरात, राजस्थान, दमन-दीव से आने वाले वाहनों की पार्किंग कराए जाने की बात चल रही है। इसके अतिरिक्त मानखुर्द चेक नाके पर गोवा, पुणे और राज्य से आने वाहने वाहनों की पार्किंग कराने का प्लान है।
कनेक्टिविटी का पूरा इंतजाम
चेक नाके पर आने वाले लोगों की दिक्कतों को समझते हुए बीएमसी ने कनेक्टिविटी की भी योजना बनाई है। इन स्थानों से टैक्सी, कैब, बस और मेट्रो की कनेक्टिविटी मिल सकेगी। दहिसर और मानखुर्द चेक नाकों पर लोग पार्किंग के बाद फूड प्लाजा और शॉपिंग इत्यादि कर सकें बीएमसी इसका भी ख्याल रख रहा है। गौरतलब है कि, बीएमसी की ये योजना पायलट प्रोजेक्ट है। इनके बाद मुलुंड, ऐरोली और वाशी में भी इसी तरह के बस टर्मिनल और कॉमर्शियल हब बनाए जाने का प्लान है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited