Mumbai: ट्रेन में बिना टिकट सफर कर रहे थे 3 यात्री, टीटी ने मांगा टिकट तो जानें क्या किया

मुंबई की लोकल ट्रेन में जब टीटी ने बिना टिकट के सफर कर रहे यात्रियों से टिकट मांगा तो उन्हेनों मिलकर टीटी की पीटाई कर दी। इतना ही नहीं यात्रियों ने पहले टीटी को मारा, उसके कपड़े फाड़े और गालियां भी दी। हालांकि, बाद में यात्रियों को लिखत में मांफी मांगनी पड़ी-

मुंबई लोकल ट्रेन में यात्रियों ने टीटी की पीटा।

Mumbai: मुंबई में एक हैरान करने वाली घटना हुई है। जहां लोकल ट्रेन में यात्री न सिर्फ बिना टिकट सफर कर रहे थे, बल्कि उन्होंने चेकिंग के लिए आए टीटी के साथ मारपीट भी की। जानकारी के अनुसार टीटी ने जब टिकट न होने पर जुर्माना देने को कहा तो उन्होंने टीटी से बहस करना शुरू कर दिया है। इसके बाद टीटी के साथ मारपीट भी की। घटना की सूचना मिलने पर जीआरपी और आरपीएफ पुलिस बल मौके पर पहुंची और मामले को अपने हाथ में लिया। आरोपी गुट को ट्रेन से बाहर निकाला गया और रेलवे अधिकारी जसबीर सिंह से माफी मंगवाई गई।

बिना टिकट सफर कर रहे थे यात्री

मुंबई लोकल ट्रेन में कुछ यात्रियों ने टीटी के ऊपर हमला किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायर हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि यात्रियों के द्वारा TT से मारपीट किया जा रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मुंबई लोकल एसी ट्रेन जो कि चर्चगेट से विरार तक जा रही थी। इसी एसी लोकल ट्रेन में मुख्य टिकट निरीक्षक पर तीन यात्रियों ने हमला कर दिया। मुंबई लोकल ट्रेन के टीटी पर ट्रेन में सफर कर रहे बिना टिकट वाले 3 यात्रियों ने किया।

End Of Feed