घर जाने की है तैयारी, तो टेंशन किस बात की! मुंबई से कानपुर-काठगोदाम और कटिहार के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन; यहां देखें डिटेल्स

Summer Special Train: यूपी-बिहार के जो लोग गर्मियों की छुट्टियों में मुंबई से वापस अपने घर जाने की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें अब परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि पश्चिम रेलवे द्वारा मुंबई से कानपुर, कटिहार और काठगोदाम के लिए समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है।

समर स्पेशल ट्रेन

Summer Special Train: गर्मियों की छुट्टियों के दौरान रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। अगर आप भी यूपी-बिहार या उत्तराखंड के हैं और मुंबई से अपने घर वापसी करने की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। पश्चिम रेलवे द्वारा भीड़ को कम करने के लिए मुंबई से कानपुर, कटिहार और काठगोदाम के बीच समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का फैसला लिया गया है। आइए आपको इन ट्रेनों और संचालन के समय से संबंधित अधिक जानकारी दें...

मुंबई से कानपुर समर स्पेशल ट्रेन

पश्चिम रेलवे द्वारा गाड़ी संख्या 09185 मुंबई सेंट्रल-कानपुर अनवरगंज सुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन का संचालन 21 अप्रैल से 30 जून तक रविवार के दिन किया जाएगा। ट्रेन सुबह 11:05 बजे मुंबई सेंट्रल से प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 3:35 बजे कानपुर अनवरगंज पहुंचेगी। वापसी के दौरान गाड़ी संख्या बदलकर 09186 होगी। ये कानपुर अनवरगंज से मुंबई सेंट्रल के 22 अप्रैल से 1 जुलाई के प्रत्येक सोमवार शाम 6:25 बजे रवाना होगी और अगले दिन मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या ट्रेन का नाम प्रस्थान समय संचालन का दिन
09185 मुंबई सेंट्रल-कानपुर अनवरगंज सुपरफास्ट सुबह11:05रविवार
09186 कानपुर अनवरगंज-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट शाम6:25 सोमवार
End Of Feed