Mumbai Water Crisis: मुंबई में पानी की किल्लत! इस वजह से 5 मार्च तक वॉटर सप्लाई में 15% की रहेगी कटौती

मुंबई में सोमवार को वॉटर पंपिंग स्टेशन में आग लगने के कारण मुंबई और ठाणे के कई इलाकों में पानी की समस्या होने वाली है। 5 मार्च तक वॉटर सप्लाई में 15 प्रतिशत की कटौती रहेगी।

मुंबई में पानी की समस्या

Mumbai Water Crisis: मुंबई के लोगों को आने वाले दिनों में पानी की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। वॉटर सप्लाई में 5 मार्च तक 15 फीसदी तक कटौती होने वाली है। बीएमसी के पिसे स्थित वॉटर पंपिंग स्टेशन में सोमवार को आग लग गई थी। जिसकी वजह से कुछ दिनों तक पानी की कटौती की जा रही है। दरअसल आग की घटना के बाद स्टेशन में दो ट्रांसफार्मर और 15 पंप चालू हुए हैं, लेकिन अभी तीसरा ट्रांसफार्मर चालू नहीं हुआ है, 5 मार्च तक इसके चालू होने की उम्मीद है। जिसकी वजह से 5 मार्च तक मुंबई समेत पश्चिमी उपनगर और पूर्वी उपनगर में पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी। इसके अलावा ठाणे और भिवंडी के लोगों को भी पानी की समस्या का सामना करना पड़ेगा।

ठाणे में 50 फीसदी वॉटर सप्लाई प्रभावित

वॉटर पंपिंग स्टेशन में आग की घटना से मुंबई के साथ ही ठाणे में भी पानी की समस्या का सामना करना पड़ा। इस पंपिंग स्टेशन से ठाणे को 85 मिलियन लीटर की जलापूर्ति होती है। लेकिन इस घटना के कारण ठाणे के लोगों को 50 फीसदी तक पानी की कटौती का सामना करना पड़ेगा। शहर के जिन इलाकों में पानी का संकट होने वाला है उनमें धोपबी घाट, कोपरी ईस्ट, गांधी नगर, आनंद नगर, नौपाड़ा, बी केबिन, पांचपाखाड़ी, राम मारुति रोड टेकड़ी बंगला, हजूरी, लुईसवाड़ी, साईनाथ नगर, वागले इस्टेट, रघुनाथ नगर, जीजामाता नगर, अंबिक नगर, इंदिरा नगर और रामचंद्र नगर शामिल हैं।

मंगलवार को कई इलाकों में नहीं आया पानी

सोमवार को देर रात बीएमसी के पिसे स्थित वॉटर पंपिंग स्टेशन में आग लग गई। जिसके चलते मंगलवार को कई इलाकों में पानी का संकट हो गया। मंगलवार को मुंबई के अधिकतर हिस्सों में पानी की सप्लाई नहीं हुई। इसके अलावा कई इलाकों में 30 फीसदी की कटौती के साथ बहुत कम दबाव में पानी आया। यह घटना देर रात हुई, इस कारण लोगों को इसकी जानकारी नहीं हो पाई और चॉल में पानी स्टोरेज की कोई व्यवस्था न होने के कारण मंगलवार को लोग दिनभर पानी की समस्या से परेशान रहे। बीएमसी अधिकारी के अनुसार आग की घटना से प्रभावित सेंटर की मरम्मत का कार्य जारी है। फिलहाल दो ट्रांसफार्मर और 15 पंप चालू हो चुके हैं। अभी एक और ट्रांसफार्मर और 5 पंपों का चालू होना बाकी है।

End Of Feed