Mumbai Weather: आईएमडी ने मुंबई में जारी किया येलो अलर्ट, भारी बारिश के साथ तूफान की संभावना

Mumbai Weather: मुंबई में आईएमडी ने बारिश और तूफान को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया है। बेमौसम बारिश के कारण शहर का तापमान गिर गया। ठंड के मौसम में अचानक हुई बारिश का क्या कारण है आइए जानें...

मुंबई में आईएमडी ने जारी किया येलो अलर्ट

Mumbai Weather: मुंबई में रविवार को अचानक बारिश हुई। आईएमडी ने मुंबई, ठाणे, रायगढ़ तथा पालघर और इनके आस-पास के इलाकों में पीला अलर्ट जारी कर दिया है। इसके अलावा आईएमडी ने एक-दो स्थानों पर बिजली गिरने के साथ तेज हवाओं के चलने की संभावना जताई है। इन हवाओं की गति 30-40 से किमी प्रति घंटा हो सकती है।

आईएमडी ने पूरे महाराष्ट्र में 26 से लेकर 28 नवंबर तक येलो अलर्ट जारी कर दिया है। आईएमडी के अनुमान के अनुसार, मुंबई में तेज हवाओं के साथ आने वाले दिनों में तेज बारिश हो सकती है। रविवार को हुई बारिश के बाद से शहर के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। आईएमडी के अधिकारी द्वारा दी जानकारी के अनुसार कोलाबा वेधशाला में 9.2 मिमी की बारिश दर्ज की गई है। वहीं सांताक्रूज़ वेधशाला में 5.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है। आज यानी 27 नवंबर को भी भारी बारिश की उम्मीद जताई जा रही है।

रविवार को मुंबई में हुई बेमौसम बारिश के बाद सबसे महत्वपूर्ण सवाल ये है कि शहर में ठंड के मौसम में बारिश क्यों हो रही है। क्या है इस बेमौसम बारिश का कारण?

End Of Feed