Mumbai Weather: मुंबई में भारी बारिश का सितम, इन इलाकों में Red Alert, जानें IMD का अपडेट
Mumbai Weather: मुंबई में लगातार बारिश का दौर जारी है। कल 8 जुलाई को भी यहां कई इलाकों में जोरदार बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने आज भी यहां कई जगहों पर भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। जानें आज कैसा रहेगा मौसम-
मुंबई का मौसम
- मुंबई में बारिश का सितम
- IMD का Red Alert जारी
- 7 राज्यों भारी बारिश के आसार
Mumbai Weather: मुंबई में लगातार बारिश हो रही है। वहीं यहां कई जगहों पर भारी बारिश से पानी ही पानी भरा हुआ है। कल 8 जुलाई को भी यहां कई जगहों पर भारी बारिश हुई। रविवार रात 1 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक 6 घंटे के दौरान अलग-अलग जगहों पर 300mm से अधिक बारिश दर्ज की गई। वहीं विभाग ने आज मंगलवार 9 जुलाई को मुंबई के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है। जिसे लेकर विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है। इन इलाकों में 11 जुलाई तक बारिश का दौर जारी रहने के आसार हैं।
आज कैसा रहेगा मौसम
आज मुंबई के ठाणे, पुणे, सतारा रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग समेत कई इलाकों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। विभाग ने इन इलाकों में 12 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं आज 9 जुलाई को बारिश के लिए विभाग ने रेड अलर्ट लगा दिया है। मुंबई में बीएमसी ने लोगों जरूरी न होने पर बाहर न निकलने की सलाह दी है। वहीं मुंबई में रविवार रात 1 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लगातार 6 घंटे 300mm की बारिश दर्ज की गई, जिस कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया।
ये भी जानें- राजस्थान में मॉनसून एक्टिव, इन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार; जानें मौसम का IMD अपडेट
इन राज्यों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग ने आज 9 जुलाई को असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, गोवा महाराष्ट्र, कर्नाटक 7 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आज इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। विभाग के मुताबिक आ बिहार, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, त्रिपुरा, मिजोरम, मणिपुर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, केरल और गुजरात में भी भारी बारिश होने के आसार है, जिसके लिए अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।
कैसा रहेगा 9 से 11 जुलाई का मौसम
विभाग ने मुंबई में 9 से 11 जुलाई को बारिश के आसार जताए हैं। इस दौरान तेज हवाएं और गरज हो सकती है। वहीं मौसम विभाग ने मुंबई के 7 इलाकों में 9 जुलाई को बहुत भारी बारिश होने की संभावनाएं जताई हैं।
भारी बारिश से जलभराव
मुंबई में जगह-जगह पर भारी बारिश के कराण जलभराव की स्थिति बनी हुई है। शहर में भारी बारिश के बीच मुंबई के वडाला स्टेशन पर जलभराव हो गया। जिस वजह से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। वहीं हार्बर लाइन की सेवाएं कुछ मिनट देरी से चल रही हैं।
स्कूल-कॉलेजों की छुट्टी
मुंबई में ठाणे, नवी मुंबई, पनवेल और रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग के ग्रामीण इलाकों में आज स्कूल और कॉलेज मंगलवार को बंद रहेंगे। इन इलाकों के लिए भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बारिश को लेकर 'रेड अलर्ट' जारी किया है। जिस वजह से प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों के साथ-साथ जूनियर और सीनियर कॉलेजों पर भी लागू होगा । पुणे जिले के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के बीच स्थानीय प्रशासन ने सभी स्कूलों और जूनियर कॉलेजों (कक्षा 12 तक) के छात्रों के लिए मंगलवार को छुट्टी की घोषणा कर दी गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिट...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited