Mumbai Weather: मुंबई में भारी बारिश का कहर! इन इलाकों में अलर्ट, जानें इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम

मुंबई में लगातार बारिश का दौर जारी है। कल रात भी यहां भारी बारिश दर्ज की गई है। वहीं आज भी कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना दर्ज की गई है। वहीं विभाग ने कई इलाकों में बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया है। आइए जानें आज कैसा रहेगा मौसम-

मुंबई का मौसम

मुख्य बातें
  • मुंबई में बारिश का कहर
  • भारी बारिश को लेकर alert
  • जानें इस हफ्ते का मौसम

Mumbai Weather: लगातार हो रही बारिश से मुंबई का हाल बेहाल है। हर जगह पानी ही पानी नजर आ रहा है। जिस वजह से लोगों की जिंदगी पर भी इसका काफी असर पड़ा है। जगह-जगह जलभराव से भी लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने आज 8 जुलाई को भी मध्य महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।

कैसा रहेगा आज का मौसम

मौसम विभाग ने आज मध्य महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है। जिसे देखते हुए कई इलाकों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। विभाग के अनुसार आज 1 से 7 बजे तक छह घंटे की अवधि में अलग-अलग जगहों पर 300mm से अधिक बारिश दर्ज की गई। इसके साथ ही कुछ निचले इलाकों में भारी बारिश के कारण जलभराव हो गया और उप नगरीय रेल सेवाएं बाधित हुईं हैं।

End Of Feed