Pothole Free Mumbai : मुंबई की सड़कें होंगी गड्ढा मुक्त, बजट का कितना पैसा होगा खर्च
Mumbai's Roads Will be Fixed: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के निर्देशों पर मुंबई नगर निगम अब काम करना शुरू कर दिया है। हाल में मुख्यमंत्री ने शहर की सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने का निर्देश दिया था। अब नगर निगम अपने बजट का बड़ा हिस्सा इस काम पर खर्च करने वाला है। नगर निगम का कहना है कि लोगों की सुरक्षित यात्रा के लिए प्राथमिकता पर यह काम जल्द पूरा कराया जाना है।
मुंबई नगरपालिका कार्यालय
- वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट का 50 प्रतिशत बुनियादी ढांचे पर होगा खर्च
- शहर की 397 किलोमीटर सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने का लक्ष्य
- गिरगाम चौपाटी से प्रियदर्शिनी पार्क तक 90 प्रतिशत बन गई एक सुरंग
आयुक्त का कहना है कि महत्वाकांक्षी मुंबई तटीय सड़क परियोजना (दक्षिण) के लिए 69 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। गिरगाम चौपाटी से प्रियदर्शिनी पार्क तक 2 किलोमीटर भूमिगत की जुड़वां सुरंगों में से एक का काम 90 प्रतिशत यानी 1875 मीटर हो गया है।
70 प्रतिशत क्षेत्र होगा ग्रीन बेल्टवित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान एमसीआरपी को पूरी तरह से पूरा किया जाना है। इतना ही नहीं 70 हेक्टेयर क्षेत्र को ग्रीन बेल्ट के रूप में विकसित किया जाना है। एक भूमिगत पार्किंग इलाका बनाया जाएगा। इसके लिए बजट में 3545 करोड़ रुपए का प्रावधान हुआ है। इधर, शहर में 397 किलोमीटर सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने का काम सुनिश्चित हुआ है। गोरेगांव-मुलुंड लिंक रोड (जीएमएलआर) परियोजना के पहले चरण में नहुर में 90 प्रतिशत रोड ओवरब्रिज बन गया है। दिसंबर में इसका निर्माण पूरा हो जाएगा। इसके लिए बजट में 1060 करोड़ रुपए मंजूर हुए हैं।
मई में पूरा हो जाएगा गोरेगांव ई और मुलुंड ई सड़क का चौड़ीकरणदूसरे चरण में गोरेगांव ई और मुलुंड ई में 65 प्रतिशत सड़क का चौड़ीकरण हो गया है। शेष सड़क मई तक चौड़ी हो जाएगी। जीएमएलआर के तीसरे चरण में दो प्रमुख फ़्लाईओवर और एक ऊंचा रोटरी है, जिसका 7 प्रतिशत काम हो चुका है। गोरेगांव ई में एक बॉक्स सुरंग और जुड़वा सुरंग के लिए टेंडर निकाला गया है। चौथे चरण में सुरंग खनन के लिए टेंडर निकाला जाएगा।
छह बड़े और छोटे पुल बनेंगेअधिकारी के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2023-24 में शहर के विभिन्न हिस्सों में छह बड़े और छोटे पुल बनाए जाएंगे। फिर अगले तीन साल में 5 और पुल बनाए जाने हैं। इनमें अंधेरी में तेली गली पर पुल, राम मंदिर रोड पर मृणाल गोर फ्लाईओवर, मध्य रेलवे पर विद्या विहार और विक्रोली स्टेशनों पर फ्लाईओवर, डेलिसल रोड पर रेल पुल, मलाड पश्चिम में मिथ चौकी जंक्शन पर फ्लाईओवर और अंधेरी में गोखले ब्रिज पर एप्रोच रोड बनाया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
महाराष्ट्र में अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई, कल्याण से तीन महिलाएं गिरफ्तार
Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में मारी गई दो महिला नक्सली, कोबरा कमांडो घायल
चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर HC का बड़ा फैसला, 24 जनवरी को होने वाले चुनाव स्थगित
यूपी में प्रेमिका के लिए सद्दाम से शिव शंकर बना मुस्लिम युवक, हिंदू रीति-रिवाज से रचाई शादी
सीमा और सचिन की महाकुंभ में आस्था, संगम में चढ़ाएंगे 51 लीटर दूध
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited