मुंबई अंडरग्राउंड मेट्रो लाइन-3 शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी, जानें सभी डिटेल

मुंबई के लोगों को जल्द ही नई मेट्रो लाइन की सौगात मिलने जा रही है। 12 किमी लंबी मुंबई मेट्रो-3 प्रोजेक्ट का फेस-1 अगले महीने शुरू होने जा रही है। पीएम नरेंद्र मोदी इस मेट्रो लाइन का उद्घाटन करेंगे और इस लाइन के चालू होने से मुंबई के लोगों को बड़ी सुविधा मिलने जा रही है।

मुंबई मेट्रो

मुंबईकर को जल्द ही एक और मेट्रो की सौगात मिलने जा रही है। इससे मुंबई में लंबी दूरी का सफर करने वालों को आसानी होगी। मुंबई मेट्रो -3 प्रोजेक्ट का फेस-1 जल्द ही आमची मुंबई के आम मुंबईकर के लिए खुल जाएगा। 12 किमी का यह फेस-1 आरे को भीड़भाड़ वाले बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स (BKC) से जोड़ेगा। इस लाइन के शुरू हो जाने से मुंबई के लोगों को वर्ल्ड क्लास मेट्रो के सफर का आनंद लेने का अवसर मिलेगा।

कब चलेगी मेट्रो ट्रेन

मुंबई मेट्रो -3 प्रोजेक्ट के फेस-1 के तहत आरे से बीकेसी के बीच मेट्रो का संचालन अगले महीने यानी अक्टूबर शुरुआत में ही होने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि 4 अक्टूबर को इस लाइन का भव्य उद्घाटन होगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अवसर पर मुंबई में मौजूद रहेंगे।

मुंबई मेट्रो-3 प्रोजेक्ट का फेस-1 के स्टेशन

इस लाइन के उद्घाटन से मुबई के कई इलाकों को फायदा होगा। लोगों को दफ्तर जाने और दफ्तर से घर लौटने में आसानी होगी। इस लाइन पर कुल 10 स्टेशन बनाए गए हैं। उन स्टेशनों की लिस्ट यहां है -
  • आरे कॉलोनी (Aarey Colony)
  • सीप्ज (SEEPZ)
  • एमआईडीसी (MIDC)
  • मरोल नाका (Marol Naka)
  • छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट टर्मिनल-2 (CSMI Airport Terminal 2)
  • सहार रोड (Sahar Road)
  • छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट टर्मिनल-1 (CSMI Airport Terminal 1)
  • सांताक्रूज (Santacruz)
  • विद्यानगरी (Vidyanagari)
  • बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC)
ये भी पढ़ें - ये नूर कहां से आया : अल्मोड़ा ही नहीं देश की शान हैं प्रसून जोशी, 'रहना तू... है जैसा तू...'
End Of Feed