Maharashtra: जन्मदिन की पार्टी में कम पड़ी शराब, तो दोस्तों ने B'Day बॉय की कर दी हत्या
महाराष्ट्र के कल्याण में एक जन्मदिन की पार्टी के दौरान शराब कम पड़ गई, जिसके बाद चार दोस्तों के बीच बहस शुरू हो गई और इनमें से तीन दोस्तों ने चौथे, यानी कि जिसका जन्मदिन था, उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
सांकेतिक फोटो।
Maharashtra Crime News: महाराष्ट्र के ठाणे के कल्याण इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां जन्मदिन की पार्टी के दौरान छोटी सी बात पर हत्या की नौबत आ गई। दरअसल, कल्याण के चिंचपाडा गांव में कार्तिक वायल ने अपने जन्मदिन के दिन पार्टी का प्लान बनाया और उसने अपने दोस्तों- नीलेश क्षीरसागर, सागर काले और धीरज यादव को पार्टी में आने के लिए कहा। इस पार्टी का आयोजन कार्तिक वायल के घर पर किया गया था।
शराब खत्म होने के बाद बहस
युवक अपना 25वां जन्मदिन मना रहा था, सब कुछ सही चल रहा था, लेकिन पार्टी के दौरान शराब खत्म हो गई, जिसके बाद कार्तिक और उसके दोस्तों के बीच थोड़ी कहासुनी हो गई। कहासुनी होते-होते बात झगड़े तक पहुंच गई और चारों के बीच झगड़ा हो गया। इसी बीच, कार्तिक को लगा कि उसके दोस्त उसकी बेइज्जती कर रहे हैं, तो उसने शराब की बोतल उठाई और नीलेश के सिर पर बोतल फोड़ दी। इसके साथ ही उन तीनों को अपने घर से चले जाने के लिए कहा।
दोस्तों ने चौथी मंजिल से नीचे फेंका
अपने दोस्तों को घर से चले जाने के लिए बोलकर कार्तिक अपने बेडरूम में सोने चला गया। इसी दौरान, तीनों दोस्त कार्तिक के कमरे में गया और उसे बालकनी में ले जाकर चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना जब कार्तिक के परिवार को मिली तो उसने पुलिस ने शिकायत की। बता दें कि यह मामला 27 जून का है, जब पीड़ित अपना 25वां जन्मदिन मना रहा था।
पुलिस ने मामला किया दर्ज
पुलिस ने तीनों दोस्तों से पूछताछ की तो तीनों ने अलग कहानी बताई। आरोपियों ने बताया कि कार्तिक कैसे गिरा उसे नहीं पता है। हालांकि, पुलिस ने जब जांच की तो मामला स्पष्ट हो गया। इसके बाद पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
Kisan Andolan: वैलेंटाइन डे पर किसानों को केंद्र का पैगाम! पंजाब में होगी मुद्दों पर वार्तालाप; क्या बनेगी बात?
कार से मिला था 52 किलो सोना 10 करोड़ नकद, पत्नी को लेकर सौरभ शर्मा फरार; वकील ने रख दी बड़ी डिमांड
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अबतक कितने करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान? आंकड़ा कर देगा हैरान; दिग्गजों ने भी लगाई डुबकी
CRPF ने ढेर किए थे 18 नक्सली, मारा गया 50 लाख का इनामी चोखा राव; 6 डेडबॉडी ले गए नक्सली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited