Maharashtra: जन्मदिन की पार्टी में कम पड़ी शराब, तो दोस्तों ने B'Day बॉय की कर दी हत्या
महाराष्ट्र के कल्याण में एक जन्मदिन की पार्टी के दौरान शराब कम पड़ गई, जिसके बाद चार दोस्तों के बीच बहस शुरू हो गई और इनमें से तीन दोस्तों ने चौथे, यानी कि जिसका जन्मदिन था, उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
सांकेतिक फोटो।
Maharashtra Crime News: महाराष्ट्र के ठाणे के कल्याण इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां जन्मदिन की पार्टी के दौरान छोटी सी बात पर हत्या की नौबत आ गई। दरअसल, कल्याण के चिंचपाडा गांव में कार्तिक वायल ने अपने जन्मदिन के दिन पार्टी का प्लान बनाया और उसने अपने दोस्तों- नीलेश क्षीरसागर, सागर काले और धीरज यादव को पार्टी में आने के लिए कहा। इस पार्टी का आयोजन कार्तिक वायल के घर पर किया गया था।
शराब खत्म होने के बाद बहस
युवक अपना 25वां जन्मदिन मना रहा था, सब कुछ सही चल रहा था, लेकिन पार्टी के दौरान शराब खत्म हो गई, जिसके बाद कार्तिक और उसके दोस्तों के बीच थोड़ी कहासुनी हो गई। कहासुनी होते-होते बात झगड़े तक पहुंच गई और चारों के बीच झगड़ा हो गया। इसी बीच, कार्तिक को लगा कि उसके दोस्त उसकी बेइज्जती कर रहे हैं, तो उसने शराब की बोतल उठाई और नीलेश के सिर पर बोतल फोड़ दी। इसके साथ ही उन तीनों को अपने घर से चले जाने के लिए कहा।
दोस्तों ने चौथी मंजिल से नीचे फेंका
अपने दोस्तों को घर से चले जाने के लिए बोलकर कार्तिक अपने बेडरूम में सोने चला गया। इसी दौरान, तीनों दोस्त कार्तिक के कमरे में गया और उसे बालकनी में ले जाकर चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना जब कार्तिक के परिवार को मिली तो उसने पुलिस ने शिकायत की। बता दें कि यह मामला 27 जून का है, जब पीड़ित अपना 25वां जन्मदिन मना रहा था।
पुलिस ने मामला किया दर्ज
पुलिस ने तीनों दोस्तों से पूछताछ की तो तीनों ने अलग कहानी बताई। आरोपियों ने बताया कि कार्तिक कैसे गिरा उसे नहीं पता है। हालांकि, पुलिस ने जब जांच की तो मामला स्पष्ट हो गया। इसके बाद पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें
Mangaluru News: शख्स ने पत्नी और बच्चे को उतारा मौत के घाट, फिर ट्रेन से कटकर दी जान; कुछ ही घंटों में खत्म हुआ परिवार
ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, खड़े ट्रक में घुसी कार, 5 लोगों की दर्दनाक मौत
Live Aaj Mausam Ka AQI 10 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली में प्रदूषण से नहीं मिल रही राहत, बिहार की हवा में भी घुला जहर
बिहार DGP के घर के पास ज्वेलरी शोरूम में बड़ी लूट, अपराधियों ने बंदूक के बल पर दिया वारदात को अंजाम
राजस्थान वासी जोरदार ठंड के लिए रहें तैयार, तेजी से लुढ़क रहा पारा, जयपुर में चल रहीं सर्द हवाएं
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited