फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स की हुई पहचान, गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम गठित

नागपुर पुलिस ने एक फ्लाइट को बम से उड़ाने की झूठी धमकी देने के मामले में एक संदिग्ध की पहचान की है। हालांकि, पहचान करने के बाद से वह फरार है, जिसे गिरफ्तार करने के लिए स्पेशल टीम गठित की गई है।

फाइल फोटो।

महाराष्ट्र के नागपुर में पुलिस ने राज्य के गोंदिया निवासी 35 वर्षीय व्यक्ति की पहचान एयरलाइनों के विमानों को बम से उड़ाने की झूठी धमकी देने वाले व्यक्ति के रूप में की है। बता दें कि पिछले दिनों मिली इस प्रकार की धमकियों के चलते दहशत फैल गई, उड़ानों में देरी हुई और हवाई अड्डों तथा अन्य प्रतिष्ठानों पर सुरक्षा बढ़ानी पड़ी।

धमकी देने वाले की पहचान

नागपुर शहर की पुलिस की विशेष शाखा ने व्यक्ति की पहचान जगदीश उइके के रूप में की है जो आतंकवाद पर एक किताब का लेखक है। उन्होंने बताया कि व्यक्ति को एक मामले में 2021 में गिरफ्तार किया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘धमकी भरे ईमेल का उइके से संबंध होने का पता चलने के बाद से वह फरार है।’’ पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) श्वेता खेडकर के नेतृत्व में की गई जांच में उइके के ईमेल से जुड़े विस्तृत तथ्य सामने आए।

पीएम से लेकर मंत्री तक को ईमेल

अधिकारी ने बताया कि उइके ने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ), रेल मंत्री, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री, एयरलाइन कंपनियों के कार्यालयों, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) सहित विभिन्न सरकारी संस्थाओं को धमकी भरे ईमेल भेजे।

End Of Feed