Sameer Wankhede को पत्‍नी समेत चार दिन से मिल रही धमकियां, Aryan Khan Case की जांच के बीच मांगी सुरक्षा

​Aryan Khan Case : एनसीबी के पूर्व जोनल निदेशक समीर वानखेड़े ने कहा है कि, उन्‍हें और उनकी पत्‍नी को मिल रहीं धमकियों के संबंध में वे आज मुंबई पुलिस आयुक्त को पत्र लिखेंगे और विशेष सुरक्षा की मांग करेंगे। गौरतलब है कि आज फिर बॉम्बे हाईकोर्ट उनके मामले की सुनवाई करेगा।

​Aryan Khan Case, Sameer Wankhede, Shah Rukh Khan

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के पूर्व जोनल निदेशक समीर वानखेड़े।

Aryan Khan Case: मुंबई में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के पूर्व जोनल निदेशक समीर वानखेड़े ने कहा है कि, उन्‍हें और उनकी पत्‍नी को चार दिनों से धमकियां मिल रही हैं। सोशल मीडिया पर अश्लील मैसेज आ रहे हैं। इसके अलावा उन्‍होंने मुंबई पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर आज विशेष सुरक्षा की मांग करने की भी बात कही है। बता दें कि आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े, को बॉम्बे हाई कोर्ट ने आर्यन खान ड्रग्स मामले में गिरफ्तारी से सुरक्षा प्रदान की थी। समीर ने न्‍यूज एजेंसी से बातचीत में इस बात का खुलासा किया है कि उन्हें और उनकी पत्नी क्रांति रेडकर को चार दिनों से धमकियां मिल रही हैं।

पुलिस से मांगेंगे सुरक्षा

एनसीबी के पूर्व जोनल निदेशक समीर वानखेड़े ने कहा है कि, उन्‍हें और उनकी पत्‍नी को मिल रहीं धमकियों के संबंध में वे आज मुंबई पुलिस आयुक्त को पत्र लिखेंगे और विशेष सुरक्षा की मांग करेंगे। गौरतलब है कि आज फिर बॉम्बे हाईकोर्ट उनके मामले की सुनवाई करेगा।

सुशांत मामले की भी कर चुके जांच

2021 तक एनसीबी के जोनल प्रमुख रहे समीर वानखेड़े ने बॉलीवुड के कई मामलों की जांव की थी। इन्‍हीं मामलों में एक केस सुशांत सिंह राजपूत की मौत का भी था, जिसमें और ड्रग्स ऑन क्रूज मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया था. कई मीडिया रिपोर्ट्स में कथित रूप से दावा किया गया है कि, सीबीआई ने समीर के विरुद्ध भ्रष्‍टाचार का मामला दर्ज किया है। कहा गया है कि समीर वानखेड़े ने आर्यन खान को बचाने के एवज में शाहरुख खान से 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी। जिसमें से 50 लाख रुपये प्राप्त हुए। सीबीआई की प्राथमिकी में इस बात का भी जिक्र है कि, लेन-देन को केपी गोसावी ने अंजाम दिया था, जिसकी आर्यन खान के साथ सेल्फी वायरल होने के बाद काफी चर्चा में रही थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited