Sameer Wankhede को पत्‍नी समेत चार दिन से मिल रही धमकियां, Aryan Khan Case की जांच के बीच मांगी सुरक्षा

​Aryan Khan Case : एनसीबी के पूर्व जोनल निदेशक समीर वानखेड़े ने कहा है कि, उन्‍हें और उनकी पत्‍नी को मिल रहीं धमकियों के संबंध में वे आज मुंबई पुलिस आयुक्त को पत्र लिखेंगे और विशेष सुरक्षा की मांग करेंगे। गौरतलब है कि आज फिर बॉम्बे हाईकोर्ट उनके मामले की सुनवाई करेगा।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के पूर्व जोनल निदेशक समीर वानखेड़े।

Aryan Khan Case: मुंबई में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के पूर्व जोनल निदेशक समीर वानखेड़े ने कहा है कि, उन्‍हें और उनकी पत्‍नी को चार दिनों से धमकियां मिल रही हैं। सोशल मीडिया पर अश्लील मैसेज आ रहे हैं। इसके अलावा उन्‍होंने मुंबई पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर आज विशेष सुरक्षा की मांग करने की भी बात कही है। बता दें कि आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े, को बॉम्बे हाई कोर्ट ने आर्यन खान ड्रग्स मामले में गिरफ्तारी से सुरक्षा प्रदान की थी। समीर ने न्‍यूज एजेंसी से बातचीत में इस बात का खुलासा किया है कि उन्हें और उनकी पत्नी क्रांति रेडकर को चार दिनों से धमकियां मिल रही हैं।

पुलिस से मांगेंगे सुरक्षा

एनसीबी के पूर्व जोनल निदेशक समीर वानखेड़े ने कहा है कि, उन्‍हें और उनकी पत्‍नी को मिल रहीं धमकियों के संबंध में वे आज मुंबई पुलिस आयुक्त को पत्र लिखेंगे और विशेष सुरक्षा की मांग करेंगे। गौरतलब है कि आज फिर बॉम्बे हाईकोर्ट उनके मामले की सुनवाई करेगा।

End Of Feed