Thane Crime News: ठाणे में मासूम के साथ छेड़छाड़, आरोपी पड़ोसी गिरफ्तार
Thane Crime News: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक आठ साल की बच्ची के साथ उसके पड़ोस में रहने वाले 43 वर्षीय एक व्यक्ति ने छेड़छाड़ की। परिवार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

ठाणे में मासूम के साथ छेड़छाड़
Thane Crime News: महाराष्ट्र के ठाणे जिले से एक शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की गई। नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने 43 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बता दें कि ये मामला नवंबर माह का है, लेकिन पीड़िता के परिवार ने एक महीने बात इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
ठाणे में नाबालिग के साथ छेड़छाड़
पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि ये घटना 20 नवंबर 2024 की है। बच्ची के परिवार ने इस घटना को लेकर एक महीने बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने एक महीना देरी से शिकायत करने के पीछे की वजह के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। परिवार ने ठाणे के मुंब्रा थाने में मामला दर्ज करवाया है। वहां के अधिकारी ने बताया कि आरोपी व्यक्ति पीड़ित का पड़ोसी है।
अधिकारी ने आगे बताया कि घटना 20 नवंबर को हुई जब दिवा इलाके में आठ वर्षीय बच्ची अपने घर पर अकेली थी। परिजनों की शिकायत के अनुसार, आरोपी ने बच्ची को कथित तौर पर गलत तरीके से छुआ था और उससे छेड़छाड़ की थी। उन्होंने बताया कि पीड़ित के पिता ने शनिवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया और उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 74 (किसी महिला की गरिमा भंग करने के इरादे से उस पर हमला करना या आपराधिक बल का प्रयोग करना) एवं यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया।
(इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मुंबई (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

आज का मौसम, 23 May 2025 IMD Weather Forecast LIVE: कहीं आंधी-बारिश का अलर्ट, कहीं गर्मी से तपेगी धरती; जानें अपने शहर का वेदर

कपल के झगड़े में दिखा पत्नी का रौद्र रूप, गुस्से में काट दिया पति का प्राइवेट पार्ट, फिर खुद भी पिया तेजाब

इंदौर शूटिंग एकेडमी के कोच मोहसिन पर दो और FIR, महिला वकील को ब्लैकमेल कर कई सालों तक किया रेप

25 मई तक बंद रहेगी द्वारका एक्सप्रेसवे अंडरपास की एक लेन, 25 से 29 गुरुग्राम का ये रूट बंद; जानें

Bhopal Accident: कार की पेड़ से टक्कर के बाद पोल से हुई जोरदार भिड़ंत, 3 लोगों की दर्दनाक मौत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited