नीतीश कुमार की मुहिम हुई तेज, उद्धव ठाकरे से की मुलाकात, कहा- एकजुट होकर आगे बढ़ना है

नीतीश कुमार 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ मजबूत गठजोड़ बनाने के लिए विपक्षी नेताओं से मिल रहे हैं।

नीतीश कुमार की मुहिम हुई तेज

Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विपक्ष को जोड़ने की मुहिम लगातार जोड़ पकड़ रही है। वह विपक्षी नेताओं से मुलाकात का सिलिसिला जारी रखे हुए हैं। दो दिन पहले ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार आजर शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ तेजस्वी यादव भी थे। उद्धव से मुलाकात के बाद नीतीश ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा पार्टियां एक साथ आएं। हमें एकजुट होकर आगे बढ़ना है। आज वह एनसीपी प्रमुख शरद पवार से भी मिलेंगे। देखें वीडियो

संबंधित खबरें

पवार-उद्धव से मुलाकात

बिहार के सीएम नीतीश कुमार और उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आज शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। नीतीश और तेजस्वी पहले उद्धव ठाकरे के आवास पर उनसे मिले और बाद में पवार से उनके घर पर मुलाकात करेंगे।

संबंधित खबरें

जद (यू) प्रमुख नीतीश कुमार 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ मजबूत गठजोड़ बनाने के लिए विपक्षी नेताओं से मिल रहे हैं। उन्होंने मंगलवार को भुवनेश्वर में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात की थी। जद (यू) के एमएलसी कपिल पाटिल ने कहा कि कुमार और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता यादव उपनगरीय बांद्रा में उद्धव ठाकरे के निजी आवास मातोश्री में दोपहर का भोजन करेंगे। उन्होंने कहा कि दोनों नेता शाम को पवार से उनके दक्षिण मुंबई स्थित आवास सिल्वर ओक में मिलेंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed