मरीन ड्राइव से छत्रपति शिवाजी स्टेडियम टर्मिनल 2 पहुंचने में लगेंगे सिर्फ 30 मिनट

कोस्टल रोड का दक्षिणी हिस्सा बांद्रा-वर्ली सी लिंक से आज जुड़ने वाला है। इसके जरिए लोग आसानी से बांद्रा तक जा सकेंगे। जिसके बाद वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे से एयरपोर्ट तक पहुंचे। इससे साउथ मुंबई से एयरपोर्ट के इंटरनेशनल ट्रमिनल तक सिर्फ 30 मिनट में पहुंच सकेंगे।

मुंबई कोस्टल रोड

Mumbai News: मरीन ड्राइव से छत्रपति शिवाजी स्टेडियम टर्मिनल 2 पहुंचने में अब घंटों बर्बाद नहीं होंगे। यह सफर सिर्फ 30 मिनट में ही पूरा हो जाएगा। दरअसल गुरुवार को कोस्टल रोड का दक्षिणी हिस्सा बांद्रा-वर्ली सी-लिंक से जुड़ने वाला है। जिसके बाद लोग मरीन ड्राइव से वर्ली और वर्ली से कोस्टल रोड के माध्यम से सी-लिंक होते हुए आसानी से बांद्रा जा सकेंगे। साथ ही वर्ली के बिंदु माधव चौक पर लगने वाले ट्रैफिक जाम से भी बड़ी राहत मिलेगी। भारी ट्रैफिक वाले दिन 90 मिनट से लेकर 2 घंटे में यह सफर पूरा होता है। लेकिन कोस्टल रोड और सी-लिंक के कनेक्ट होने पर यातायात का प्रवाह कोस्टल रोड से तेजी से हो सकेगा।

45 मिनट का सफर 10 मिनट में पूरा

महाराष्ट्र मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे इसका उद्घाटन करने वाले हैं। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद रहेंगे। इसका उद्घाटन पहले 15 अगस्त को किया जाना था। लेकिन बारिश और हाइटाइड के कारण एक महीने की देरी से काम पूरा हुआ। जिसके बाद अब इसका उद्घाटन होने वाला है। मरीन ड्राइव से वर्ली के बिंदु माधव ठाकरे चौक तक कोस्टल रोड की एक साइड आवागमन के लिए चालू है। इस हिस्से को 12 मार्च 2024 को खोला गया था। इसके खुलने से 45 मिनट में पूरा होने वाला सफर सिर्फ 10 मिनट में पूरा हो रहा है।

End Of Feed