Baba Siddique Murder Case: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में एक और आरोपी गिरफ्तार, लॉरेंस के शूटरों की भरता है जेब

Baba Siddique Murder Case: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में एक और व्यक्ति गिरफ्तार किया गया है। अब तक गिरफ्तारियों की संख्या 24 पहुंच चुकी है।

Baba Siddique Murder Case: बाबा सिद्धकी मर्डर केस में पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने ने महाराष्ट्र पुलिस के साथ मिलकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बता दें कि पिछले महीने मुंबई में बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अब तक कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान फाजिल्का जिले के पक्का चिश्ती गांव के निवासी आकाश गिल के रूप में की गई है। पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सहयोगी है और बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल शूटरों को वित्तीय सहायता प्रदान कर रहा था। दोषी को मुंबई पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

पंजाब केसरी के हवाले से डीजीपी पंजाब ने अपने एक्स हैंडल पर बताया कि गिरफ्तार आरोपी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य है, जो बाबा सिद्दीकी के हत्यारों को लॉजिस्टिक सहायता प्रदान कर रहा था। उन्होंने बताया कि आरोपी को आगे की जांच के लिए मुंबई पुलिस के हवाले कर दिया गया है। इस कार्रवाई के विवरण को साझा करते हुए एडीजीपी AGTF प्रमोद बान ने बताया कि एआईजी AGTF संदीप गोयल की निगरानी में पुलिस टीमों, मुंबई पुलिस के साथ करीबी समन्वय से बाबा सिद्दीकी हत्या मामले की जांच कर रही थीं, और जांच के दौरान आकाश गिल की भूमिका सामने आई थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मुंबई (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed