Mumbai: डोंगरी इलाके में 4 मंजिला इमारत का एक हिस्सा ढहा, मलबा हटाने का कार्य जारी, हादसे में कोई हताहत नहीं
Mumbai Building Collapsed: मुंबई के डोंगरी इलाके में स्थित चार मंजिला इमारत का एक हिस्सा सुबह तड़के ढह गया। मौके पर फायर ब्रिगेड, पुलिस और बीएमसी की टीम मौजूद है और मलबा हटाने का कार्य किया जा रहा है।
डोंगरी इलाके में 4 मंजिला इमारत का एक हिस्सा ढहा
Mumbai Building Collapsed: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के डोंगरी इलाके में स्थित नूर विला नामक चार मंजिला इमारत का एक हिस्सा अचानक ढह गया। घटना की सूचना मिलते ही बीएमसी, दमकल विभाग और पुलिस मौके पर पहुंची और मलबा हटाने का काम शुरू किया गया है। इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर कांग्रेस विधायक अमीन पटेल भी पहुंचें। उन्होंने बताया कि नूर विला इमारत में बहुत दरारें थी और इसकी मरम्मत के लिए फंड की व्यवस्था की गई थी, लेकिन मरम्मत का कार्य नहीं हो पाया था। उन्होंने कहा कि फिलहाल मलबा हटाने के कार्य किया जा रहा है।
पहले ही खाली कराई जा चुकी थी इमारत
जैसा कांग्रेस विधायक अमीन पटेल ने बताया कि इस इमारत में कई दरारें थी और इसकी मरम्मत कराई जानी थी। इमारत की खस्ता हालत और लोगों की सुरक्षा को देखते हुए इस बिल्डिंग को पहले ही खाली करवाया जा चुका था। इसी वजह से इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। घटना के दौरान मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बिल्डिंग के ढहने की वीडियो बनाई है। इस वीडियो में इमारत के एक हिस्से को ढहते हुए देखा जा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मुंबई (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
Kisan Andolan: वैलेंटाइन डे पर किसानों को केंद्र का पैगाम! पंजाब में होगी मुद्दों पर वार्तालाप; क्या बनेगी बात?
कार से मिला था 52 किलो सोना 10 करोड़ नकद, पत्नी को लेकर सौरभ शर्मा फरार; वकील ने रख दी बड़ी डिमांड
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अबतक कितने करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान? आंकड़ा कर देगा हैरान; दिग्गजों ने भी लगाई डुबकी
CRPF ने ढेर किए थे 18 नक्सली, मारा गया 50 लाख का इनामी चोखा राव; 6 डेडबॉडी ले गए नक्सली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited