IAS इकबाल चहल की नई नियुक्ति को लेकर विपक्ष के निशाने पर शिंदे सरकार, लगाए गंभीर आरोप

BMC Commissioner Iqbal Singh Chahal: पूर्व बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल को महाराष्ट्र सरकार ने गृह विभाग का मुख्य सचिव नियुक्त किया है। इस पर शिवसेना के नेता आनंद दुबे ने प्रदेश की राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है।

IAS Iqbal Singh Chahal

पूर्व बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल को महाराष्ट्र सरकार ने गृह विभाग का मुख्य सचिव नियुक्त किया।

IAS Iqbal Singh Chahal: महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने पूर्व बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल की राज्य में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव के रूप में नियुक्ति को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है। उद्धव ठाकरे की शिवसेना के नेता आनंद दुबे ने महाराष्ट्र सरकार के इस फैसले पर सवाल उठाते हुए दोहरे मापदंड का आरोप लगाया है। दुबे ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस अधिकारी पर खुद बीजेपी (BJP) और शिंदे की शिवसेना गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते थे, उसी आईएएस (IAS) अधिकारी इकबाल चहल को आज राज्य में एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें, बीएमसी द्वारा कथित कोविड अस्पताल घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले साल चहल को तलब किया था और उनसे पूछताछ की थी।

कोविड घोटाले और फर्नीचर घोटाले में रहा है इकबाल सिंह का नाम

आनंद दुबे ने जारी किए अपने एक वीडियो बयान में सरकार और चहल पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'यह दोहरे मापदंड का एक और मामला है। पूर्व बीएमसी (BMC) कमिश्नर इकबाल सिंह चहल को एसीएस गृह के रूप में तैनात किया गया है, जिसका नेतृत्व वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र फड़नवीस कर रहे हैं। अजीब बात यह है कि कोविड घोटाले और फर्नीचर घोटाले में भी चहल पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वाले भाजपा के ही नेता थे। चहल को ईडी (ED) ने तलब कर पूछताछ की, लेकिन अब जांच में क्या प्रगति हुई है, इस बारे में किसी को कुछ पता नहीं है। जब आप सरकार के साथ मिलकर काम करते हैं, तो ऐसी बड़ी पोस्टिंग दी जाती है। यह सरकार हर बार अपने साथ वॉशिंग पाउडर क्यों लेकर चलती है। यही बात अजित पवार के साथ भी हुई। दोनों मामलों में एक ही भाजपा नेता गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते थे और अब चहल और अजित पवार दोनों ही सरकार का हिस्सा हैं। चाहे वह व्यक्ति प्रशासक हो या राजनेता, जांच होनी चाहिए। इस राज्य की जनता सब कुछ देख रही है और आने वाले चुनावों में इसका बदला जरूर लेगी।

ये भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे सीएम पद का चेहरा पहले घोषित करने के पक्षधर, पवार का सरकार बदलने पर जोर

1989 बैच के IAS अफसर हैं इकबाल चहल

बता दें, 1989 बैच के आईएएस अधिकारी चहल ने मई 2020 से इस साल मार्च तक बीएमसी कमिश्नर के रूप में जिम्मेदारी निभाई और लोकसभा चुनावों से ठीक पहले चुनाव आयुक्त के निर्देश पर उन्हें मुख्यमंत्री कार्यालय में एडिशनल चीफ सेक्रेटरी के पद पर तबादला किया गया था। सूत्रों के अनुसार, बदलापुर बलात्कार मामले और उसके बाद हुए विरोध प्रदर्शनों के जरिए कानून व्यवस्था के मुद्दे पर महाराष्ट्र सरकार की कड़ी आलोचना हुई। इसी के बाद गृह विभाग में चहल की एडिशनल चीफ सेक्रेटरी होम इस अहम पद पर नियुक्ति तेजी से की गई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited