कसाब को फांसी के फंदे तक पहुंचाने वाले उज्जवल निकम ने भारत के सुपर पावर बनने पर क्या कहा

साल 2008 के मुंबई आतंकी हमले में एकमात्र जिंदा पकड़े गए आतंकावादी अजमल आमिर कसाब को फांसी के फंदे तक पहुंचाने वाले उज्ज्वल निकम अब चुनावी मैदान में हैं। BJP ने उन्हें मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से अपना उम्मीदवार बनाया है। नॉमिनेशन से पहले उन्होंने भारत को सुपर पावर बनाने के संबंध में अपनी राय रखी।

उज्ज्वल निकम

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मशहूर वकील उज्ज्वल निकम (Ujjawal Nikam) को भी अपना उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने उज्ज्वल निकम को महाराष्ट्र में मुंबई नॉर्थ सेंट्रल लोकसभा सीट (Mumbai North Central Constituency Candidate Ujjawal Nikam) से टिकट दी है। उज्ज्वल निकम ने आज यानी शुक्रवार 3 मई को मुंबई नॉर्थ सेंट्रल लोकसभा सीट के लिए अपना नामांकन (Nomination) फाइल किया। नॉमिनेशन फाइल करने से पहले उन्होंने देश के सुपर पावर बनने को लेकर बात कही।

उज्ज्वल निकम ने पब्लिक प्रॉसिक्यूटर रहते हुए साल 2008 मुंबई आतंकी हमले के एक मात्र जिंदा पकड़े गए आतंकवादी अजमल आमिर कसाब को फांसी के फंदे तक पहुंचाया था। मुंबई नॉर्थ सेंट्रल लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार उज्ज्वल निकम ने आज नॉमिनेशन फाइल करने से पहले मशहूर सिद्धिविनायक मंदिर में प्रार्थना की। मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने बाहर मौजूद मीडियाकर्मियों से बातचीत की।

इस दौरान उन्होंने कहा, 'भारत महाशक्ति (Superpower) बनने जा रहा है। हमें सोचना चाहिए कि हम उसमें कैसे अपना योगदान दे सकते हैं? देश की सेवा करने के लिए किसी तरह के किसी पद की जरूरत नहीं है। एक आम नागरिक भी इसमें अपना योगदान दे सकता है। पब्लिक प्रॉसिक्यूटर होते हुए मैंने जनता के दिल में न्याय व्यवस्था के प्रति विश्वास जगाया, ऐसा ही मैं राजनीति में भी करूंगा।'

End Of Feed