Mumbai Building Collapse: बिल्डिंग की बालकनी का एक हिस्सा ढहा, एक महिला की मौत और तीन अन्य घायल

मुंबई में ग्रैंड रोड रेलवे स्टेशन के पास रुबिन्निसा मंजिल नामक इमारत की बालकनी का कुछ हिस्सा ढहने से चार लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां एक महिला को मृत घोषित कर दिया गया। इस इमारत को बीएमसी ने खतरनाक घोषित किया हुआ है।

Dead

इमारत का एक हिस्सा ढहने से महिला की मौत (सांकेतिक फोटो)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • रुबिन्निसा मंजिल नामक इमारत की बालकनी का हिस्सा ढह
  • इमारत को बीएमसी ने किया खतरनाक घोषित
  • 3 लोगों का अस्पताल में चल रहा इलाज

Mumbai Building Collapse: दक्षिण मुंबई में शनिवार को ग्रैंड रोड रेलवे स्टेशन के पास स्थित चार मंजिला रिहाइशी इमारत की बालकनी का कुछ हिस्सा ढह गया। जिससे एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। अधिकारी के मुताबिक, यह महाराष्ट्र आवास एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण (म्हाडा) की पुरानी इमारत है, जिसे बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने खतरनाक घोषित किया है। उन्होंने कहा कि इस इमारत को पहले भी नोटिस जारी किया गया था।

ये भी पढ़ें - Bahraich News: घाघरा नदी में उफान, टापू पर फंसे 114 किसानों को किया रेस्क्यू, सफल हुआ बचाव अभियान

7 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि रुबिन्निसा मंजिल नामक इमारत ग्रैंड रोड रेलवे स्टेशन के पास स्लीटर रोड पर स्थित है। उन्होंने कहा कि घटना पूर्वाह्न करीब 11 बजे हुई। अधिकारी ने कहा, “बालकनी का कुछ हिस्सा ढहने के कारण चार लोग घायल हो गए। उन्हें एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां महिला को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि तीन अन्य का इलाज किया जा रहा है।” अधिकारी के अनुसार, घटना के बाद इमारत से सात लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

ये भी पढ़ें - Mumbai Weather: मुंबई में भारी बारिश का अलर्ट, पानी-पानी हुई सड़के, जलजमाव के कारण ट्रैफिक बाधित

पिछले 24 घंटों में 91 मिमी बारिश

मुंबई में मॉनसून एक्टिव मोड पर है, आज सुबह कई इलाकों में रुक-रुककर बारिश हुई। जिससे कई जगह जलभराव की स्थिति देखने को मिली। मौसम विभाग के अनुसार सुबह 8 बजे तक बीते 24 घंटों में 91 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं इसके पूर्वी उपनगर में 87 मिमी और पश्चिमी उपनगर में 93 मिमी की बारिश रिकॉर्ड हुई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited