Mumbai Building Collapse: बिल्डिंग की बालकनी का एक हिस्सा ढहा, एक महिला की मौत और तीन अन्य घायल

मुंबई में ग्रैंड रोड रेलवे स्टेशन के पास रुबिन्निसा मंजिल नामक इमारत की बालकनी का कुछ हिस्सा ढहने से चार लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां एक महिला को मृत घोषित कर दिया गया। इस इमारत को बीएमसी ने खतरनाक घोषित किया हुआ है।

इमारत का एक हिस्सा ढहने से महिला की मौत (सांकेतिक फोटो)

मुख्य बातें
  • रुबिन्निसा मंजिल नामक इमारत की बालकनी का हिस्सा ढह
  • इमारत को बीएमसी ने किया खतरनाक घोषित
  • 3 लोगों का अस्पताल में चल रहा इलाज

Mumbai Building Collapse: दक्षिण मुंबई में शनिवार को ग्रैंड रोड रेलवे स्टेशन के पास स्थित चार मंजिला रिहाइशी इमारत की बालकनी का कुछ हिस्सा ढह गया। जिससे एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। अधिकारी के मुताबिक, यह महाराष्ट्र आवास एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण (म्हाडा) की पुरानी इमारत है, जिसे बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने खतरनाक घोषित किया है। उन्होंने कहा कि इस इमारत को पहले भी नोटिस जारी किया गया था।

7 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि रुबिन्निसा मंजिल नामक इमारत ग्रैंड रोड रेलवे स्टेशन के पास स्लीटर रोड पर स्थित है। उन्होंने कहा कि घटना पूर्वाह्न करीब 11 बजे हुई। अधिकारी ने कहा, “बालकनी का कुछ हिस्सा ढहने के कारण चार लोग घायल हो गए। उन्हें एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां महिला को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि तीन अन्य का इलाज किया जा रहा है।” अधिकारी के अनुसार, घटना के बाद इमारत से सात लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

पिछले 24 घंटों में 91 मिमी बारिश

मुंबई में मॉनसून एक्टिव मोड पर है, आज सुबह कई इलाकों में रुक-रुककर बारिश हुई। जिससे कई जगह जलभराव की स्थिति देखने को मिली। मौसम विभाग के अनुसार सुबह 8 बजे तक बीते 24 घंटों में 91 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं इसके पूर्वी उपनगर में 87 मिमी और पश्चिमी उपनगर में 93 मिमी की बारिश रिकॉर्ड हुई।

End Of Feed