होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

दिल्ली-मुंबई विमान के शौचालय में धुआं उड़ा रहा था यात्री, पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिल्ली-मुंबई विमान के शौचालय में एक यात्री धूम्रपान करते हुए पकड़ा गया है। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

indigo indigo indigo

फाइल फोटो।

Mumbai News: दिल्ली से मुंबई आने वाली एक विमान के शौचालय में धूम्रपान करने के आरोप में 38 वर्षीय व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना बुधवार की शाम राष्ट्रीय राजधानी से वित्तीय राजधानी आने वाली इंडिगो की उड़ान में हुई।

शौचालय में कर रहा था धूम्रपान

उन्होंने बताया कि शाम करीब सवा पांच बजे दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले विमान में 176 यात्री सवार थे। मुंबई एयरपोर्ट पहुंचने से करीब 50 मिनट पहले उत्तर प्रदेश निवासी खलील कजाम्मुल खान नाम का एक यात्री शौचालय गया। अधिकारी ने बताया कि खान के शौचालय में धूम्रपान करने के बाद चालक दल के सदस्यों को ‘स्मोक सेंसर’ बजने के कारण इसका पता चला।

माचिस और सिगरेट का हिस्सा मिला

जब वह बाहर आया तो चालक दल को शौचालय में एक माचिस और सिगरेट का बचा हुआ हिस्सा मिला। पुलिस अधिकारी ने बताया कि चालक दल ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को इस बारे में सूचित किया। चालक दल के सदस्यों द्वारा पूछताछ करने पर खान ने शौचालय के अंदर धूम्रपान करने की बात भी स्वीकार की है।

End Of Feed