Maharashtra: बुलढाणा के गांवों में दहशत, कुछ ही दिनों में गंजे हो रहे लोग; स्वास्थ्य विभाग जांच में जुटा

महाराष्ट्र के बुलढाणा में कुछ गांवों में लोगों के बाल झड़ रहे हैं। लोगों में इस बात का डर है। कहा जा रहा है कि एक हफ्ते में लोगों के बाल झड़ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जांच शुरू कर दी है।

लोगों के झड़ रहे हैं बाल।

महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के शेगांव तहसील के तीन गांवों- बोड़गांव, कलवाड़ और हिंगणा में एक अजीबोगरीब बीमारी ने लोगों को दहशत में डाल दिया है। इन गांवों में रहने वाले पुरुष और महिलाएं कुछ ही दिनों में अपने बाल खो रहे हैं और गंजे हो रहे हैं। पिछले एक हफ्ते में इन गांवों में 20 से 25 लोग पूरी तरह गंजे हो चुके हैं। बाल झड़ना इतनी तेजी से हो रहा है कि लोग महज 6-7 दिनों में ही गंजे हो जा रहे हैं। इस अचानक हुए बदलाव से गांवों में दहशत का माहौल है।

स्वास्थ्य विभाग जांच में जुटा

इस गंभीर मामले को देखते हुए बुलढाणा जिला स्वास्थ्य विभाग ने गांवों में जांच शुरू कर दी है। स्वास्थ्य विभाग के दल गांव वालों से बात कर रहे हैं और इस बीमारी के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। अभी तक इस बीमारी का कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है।

क्या हो सकता है संभावित कारण?

कुछ लोगों का मानना है कि दूषित पानी या मिट्टी में मौजूद किसी विषैले पदार्थ के कारण यह समस्या हो सकती है। वहीं, कुछ लोग इसे किसी तरह की चिकित्सीय समस्या मान रहे हैं। गांव वाले इस अज्ञात बीमारी से काफी डरे हुए हैं। उन्हें डर है कि कहीं यह बीमारी और न फैल जाए। वे स्वास्थ्य विभाग से जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान निकालने की अपील कर रहे हैं।

End Of Feed