बदलापुर में 2 मासूमों से यौन शोषण, फूटा लोगों को गुस्सा, भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात
महाराष्ट्र के बदलापुर में स्कूल में दो बच्चियों का यौन शोषण किया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पेरेंट्स के साथ गुस्साए लोग भी विरोध करने सड़कों पर उतरे। बढ़ती भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है। राज्य के शिक्षा मंत्री ने मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाने की बात कही है।
बदलापुर में 2 मासूमों से यौन शोषण
महाराष्ट्र के ठाणे जिले के बदलापुर में स्थित एक स्कूल में बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न का शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलते ही आक्रोशित लोग पेरेंट्स की साथ सड़कों पर उतर आए। यौन उत्पीड़न के खिलाफ प्रदर्शन कर रही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई। पुलिस सबको बाहर निकालने लगी है। इस बीच भीड़ को बेकाबू ने पथराव कर दिया। भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। पथराव और लाठीचार्ज में कई लोग घायल हो गए हैं।
बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न की घटना के बाद महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने कहा कि "ये बहुत ही दुखद घटना है। राज्य शिक्षा विभाग की पूरी मशीनरी सक्रिय हो गई है। हमने पुणे और मुंबई के 4 आईएएस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। हम पता लगा रहे हैं कि स्कूल में सीसीटीवी क्यों काम नहीं कर रहा था...शिकायत देने के बाद कोई कार्रवाई नहीं की गई इसलिए सीनियर पीआई का तबादला कर दिया गया है। हम इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि आरोपियों को अधिकतम सजा मिले... हमारा पूरा विभाग यहां मौजूद है और छात्रों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है..."
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
Kisan Andolan: वैलेंटाइन डे पर किसानों को केंद्र का पैगाम! पंजाब में होगी मुद्दों पर वार्तालाप; क्या बनेगी बात?
कार से मिला था 52 किलो सोना 10 करोड़ नकद, पत्नी को लेकर सौरभ शर्मा फरार; वकील ने रख दी बड़ी डिमांड
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अबतक कितने करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान? आंकड़ा कर देगा हैरान; दिग्गजों ने भी लगाई डुबकी
CRPF ने ढेर किए थे 18 नक्सली, मारा गया 50 लाख का इनामी चोखा राव; 6 डेडबॉडी ले गए नक्सली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited