Mumbai Petrol Price: मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती, जानिए क्या है नया रेट

Mumbai Petrol Price: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री अजित पवार ने चालू वित्त वर्ष के लिए 20,051 करोड़ रुपये का राजस्व घाटा वाला बजट पेश किया। उन्होंने महिलाओं, युवाओं और किसानों सहित अन्य वर्गों के लिए कई रियायतों की घोषणा की, जिस पर 80,000 करोड़ रुपये से अधिक का व्यय होगा।

Mumbai Petrol Price

मुंबई में पेट्रोल सस्ता

मुख्य बातें
  • मुंबई महानगर में लागू होगी नई कीमते
  • महाराष्ट्र के अन्य क्षेत्रों में नहीं घटेंगे तेल के दाम
  • महाराष्ट्र सरकार के बजट में कटौती का ऐलान

Mumbai Petrol Price: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की गई है। महाराष्ट्र के वित्त मंत्री अजीत पवार ने बजट पेश करते हुए इसकी घोषणा की। यह कटौती पूरे महाराष्ट्र के लिए नहीं बल्कि सिर्फ मुंबई में लागू होगी।

ये भी पढ़ें- 20 रुपये तक घट सकती हैं पेट्रोल की कीमतें, कैसे होगा ये चमत्कार जान लीजिए

मुंबई में कितना सस्ता हो जाएगा पेट्रोल

महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई महानगर क्षेत्र में ईंधन पर मूल्य वर्धित कर (वैट) में शुक्रवार को कटौती की। इससे पेट्रोल 65 पैसे प्रति लीटर और डीजल 2.60 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो जाएगा। सरकार की इस घोषणा से राज्य पर 200 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा।

कब से लागू होगी कटौती

यह घोषणा राज्य के उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री अजित पवार ने राज्य का सालाना बजट पेश करते हुए की। उन्होंने कहा कि यह निर्णय केवल मुंबई महानगर क्षेत्र में लागू होगा। इस कदम से राज्य के खजाने पर 200 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। घोषणा के बाद संवाददाताओं से बातचीन में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा- ‘‘ बजट में वैट में कटौती का प्रस्ताव किया गया है। राज्य विधानसभा और विधान परिषद द्वारा बजट पारित होने के बाद यह निर्णय एक जुलाई से लागू हो जाएगा।’’

बजट में और कई घोषणाएं

महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार को पेश 2024-25 के बजट में महिलाओं, युवाओं और किसान समेत विभिन्न वर्गों के लिए कई लोकलुभावन योजनाओं की घोषणा की। इसमें 21 से 60 वर्ष की आयु वर्ग की महिलाओं को 1,500 रुपये मासिक भत्ता, परिवारों को साल में तीन मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर, किसान अनुकूल कदम तथा युवाओं को कौशल प्रशिक्षण के लिए 10,000 रुपये मासिक भत्ता देने जैसे कदम शामिल हैं। राज्य में विधानसभा चुनाव से चार महीने पहले यह बजट पेश किया गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited