Mumbai: एनसीएमसी मुंबई 1 कार्ड गुरुवार को होगा लॉन्‍च, यात्रा से लेकर शॉपिंग तक को बना देगा बेहद आसान

मुंबई में कल यानी 19 जनवरी को नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (मुंबई 1) की लांचिंग होने जा रही है। इस कार्ड का उपयोग मेट्रो, ट्रेन, बस और पार्किंग जैसी सभी सार्वजनिक जगहों पर किया जा सकेगा। साथ ही इसका उपयोग किसी बैंक के डेबिट कार्ड की तरह एटीएम से पैसे निकालने या खरीदारी करने के लिए भी किया जा सकता है।

National Common Mobility Card

नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (मुंबई 1) की लॉन्चिंग 19 जनवरी को

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • मुंबई में अभी मेट्रो कॉरिडोर में होगा इस कार्ड का उपयोग
  • इस कार्ड को वन नेशन, वन कार्ड के तौर पर किया गया है विकसित
  • एटीएम से पैसे निकालने और शॉपिंग करने में भी होगा इसका यूज

Mumbai: मुंबई वालों को गुरुवार को कई बड़ी सौगात मिलने वाली है। प्रधानमंत्री मोदी 19 जनवरी को मुंबई में करीब 38,800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसमें एक बेहद खास परियोजना नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (मुंबई 1) की लांचिंग भी शामिल है। यह कार्ड अपने आप में इसलिए भी बेहद खास है, क्‍योंकि इस कार्ड का उपयोग मेट्रो, ट्रेन, बस और पार्किंग जैसी सभी सार्वजनिक जगहों पर किया जा सकेगा। इसका उपयोग करने वाले लोगों को टिकट लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी, इसके वॉलेट से टिकट का पैसा अपने आप ही कट जाएगा। इस मोबिलिटी कार्ड का उपयोग किसी बैंक के डेबिट कार्ड की तरह एटीएम से पैसे निकालने या खरीदारी करने के लिए भी किया जा सकता है। आइए जानते हैं इस कार्ड के बारे में सबकुछ।

नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी), आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा डिजाइन्ड एक इंटर ऑपरेटिव ट्रांसपोर्ट कार्ड है। इस कार्ड को पहली बार 4 मार्च 2019 को पीएम मोदी ने लॉन्च किया था। इस कार्ड को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि, आगे चलकर यात्री इस कार्ड के जरिए देश के अंदर सभी तरह की यात्रा के दौरान किराए के भुगतान में उपयोग कर सकें। यह देश के सभी मेट्रो के अलावा बस, उपनगरीय रेलवे, टोल, पार्किंग और रिटेल व ऑनलाइन शॉपिंग में लागू होगा। इसी कार्ड को मुंबई में 19 जनवरी को एनसीएमसी मुंबई 1 के नाम से शुरू किया जा रहा है। इसका उपयोग अभी सिर्फ मुंबई के मेट्रो कॉरिडोर के अंदर किया जा सकेगा।

जानें, कहां से बनवा सकेंगे यह कार्ड इस कार्ड के संचालन के लिए भारत सरकार ने देश के 25 बैंकों के साथ समझौता किया है। इसमें देश के लगभग सभी निजी और सरकारी बैंक शामिल हैं। ये बैंक ही नेशनल कॉमन मोबेलिटी कार्ड जारी करेंगे। अगर आप नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड बनवाना चाहते हैं तो जिस बैंक में आपका अकाउंट है, उसमें संपर्क कर सकते हैं। इस कार्ड को बढ़ावा देने के लिए कैशबैक का भी ऑफर दिया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार, इस कार्ड को ‘वन नेशन, वन कार्ड' के तौर पर विकसित किया है। जिसके पास यह कार्ड रहेगा, उसे किसी दूसरे कार्ड के उपयोग की जरूरत नहीं पड़ेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited