खत्म हुआ इंतजार, मुंबई की पहली अंडरग्राउंड मेट्रो शुरू, PM मोदी ने किया उद्घाटन
Mumbai Underground Metro: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मुंबई की पहली अंडरग्राउंड मेट्रो एक्वा लाइन 3 के पहले चरण का उद्घाटन किया। शनिवार को आरे JVLR और बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के बीच मुंबई मेट्रो लाइन-3 का 12 किमी से ज्यादा लंबा हिस्सा शुरू हुआ। पीएम मोदी ने इसके साथ ही कई अन्य विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया।
मुंबई की अंडरग्राउंड मेट्रो का उद्घाटन
Mumbai Underground Metro: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मुंबई मेट्रो लाइन तीन के बीकेसी से आरे जेवीएलआर खंड का उद्घाटन किया। इसकी लागत लगभग 14,120 करोड़ रुपये है। इस खंड पर 10 स्टेशन होंगे, जिनमें से नौ भूमिगत होंगे। मुंबई मेट्रो लाइन-तीन, मुंबई शहर और उपनगरों के बीच आवागमन को बेहतर बनाने की दिशा में एक प्रमुख सार्वजनिक परिवहन परियोजना है। इस लाइन के चालू होने पर प्रतिदिन लगभग 12 लाख यात्रियों को जाम से निजात मिलने की उम्मीद है।
12.69 किमी लंबा है पहला चरण
मुंबई मेट्रो 3 परियोजना का पहला चरण आरे जेवीएलआर को बांद्रा कुर्ला कॉम्पेक्स (बीकेसी) तक है। यह चरण 12 किमी से ज्यादा लंबा है। इन स्टेशनों के बीच मेट्रो ट्रेन चलने का समय सुबह साढ़े छह बजे से रात साढे़ दस बजे तक चलेगी। शनिवार और रविवार को मेट्रो ट्रेन का परिचालन साढ़े आठ बजे से रात 11 बजे तक होगा। आरे जेवीएलआर स्टेशन से बीकेसी के बीच का किराया 10 रुपये से 50 रुपये तक होगा।
इंटरनेट और वाईफाई की सुविधा
मुंबई मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एमएमआरसी) की प्रबंध निदेशक अश्विनी भिडे ने बताया कि इस खंड में दस स्टेशन है। इस रूट पर 9 ट्रेनें उपयोग के लिए रहेंगी। इनमें से दो ट्रेन नियमित रखरखाव के लिए होंगी और एक स्टैंड बाई के रूप में रखी जाएगी। वहीं अन्य सात ट्रेनें यात्री सेवा में रहेंगी। उन्होंने कहा कि हम एक साल में कि अंडरग्राउंड स्टेशन में इंटरनेट और वाईफाई की पूरी कनेक्टिविटी की सुविधा यात्रायों को देंगे। इसके लिए एयरटेल, जियो और वोडाफोन से बातचीत चल रही है। उन्होंने बताया कि एयरटेल की सेवाएं कई स्टेशनों पर शुरू भी हो गई हैं।
पीएम ने इन परियोजनाओं की रखी आधारशिला
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘ठाणे इंटीग्रल रिंग मेट्रो रेल’ परियोजना और ‘एलिवेटेड ईस्टर्न फ्रीवे एक्सटेंशन’ सहित 32,800 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखी। उन्होंने ठाणे में एक कार्यक्रम के दौरान ‘नवी मुंबई एयरपोर्ट इन्फ्लुएंस नोटिफाइड एरिया’ (नैना) परियोजना की भी आधारशिला रखी। ‘ठाणे इंटीग्रल रिंग मेट्रो रेल’ परियोजना का निर्माण लगभग 12,200 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। परियोजना की कुल लंबाई 29 किलोमीटर है, जिसमें 20 एलिवेटेड और दो भूमिगत स्टेशन हैं। यह महत्वाकांक्षी परियोजना महाराष्ट्र के एक प्रमुख औद्योगिक और वाणिज्यिक केंद्र ठाणे की बढ़ती परिवहन आवश्यकताओं को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
नैना परियोजना में शामिल निर्माण कार्य
छेदा नगर से ठाणे के आनंद नगर तक ‘एलिवेटेड ईस्टर्न फ्रीवे एक्सटेंशन’ दक्षिण मुंबई से ठाणे तक निर्बाध आवाजाही प्रदान करेगा। लगभग 2,550 करोड़ रुपये की लागत वाली नैना परियोजना में कुछ प्रमुख सड़कें, पुल, फ्लाईओवर, अंडरपास और अन्य जरूरी मार्गों का निर्माण शामिल है। प्रधानमंत्री ने लगभग 700 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले ठाणे नगर निगम की आधारशिला भी रखी।
(इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मुंबई (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited