खत्म हुआ इंतजार, मुंबई की पहली अंडरग्राउंड मेट्रो शुरू, PM मोदी ने किया उद्घाटन

Mumbai Underground Metro: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मुंबई की पहली अंडरग्राउंड मेट्रो एक्वा लाइन 3 के पहले चरण का उद्घाटन किया। शनिवार को आरे JVLR और बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के बीच मुंबई मेट्रो लाइन-3 का 12 किमी से ज्यादा लंबा हिस्सा शुरू हुआ। पीएम मोदी ने इसके साथ ही कई अन्य विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया।

मुंबई की अंडरग्राउंड मेट्रो का उद्घाटन

Mumbai Underground Metro: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मुंबई मेट्रो लाइन तीन के बीकेसी से आरे जेवीएलआर खंड का उद्घाटन किया। इसकी लागत लगभग 14,120 करोड़ रुपये है। इस खंड पर 10 स्टेशन होंगे, जिनमें से नौ भूमिगत होंगे। मुंबई मेट्रो लाइन-तीन, मुंबई शहर और उपनगरों के बीच आवागमन को बेहतर बनाने की दिशा में एक प्रमुख सार्वजनिक परिवहन परियोजना है। इस लाइन के चालू होने पर प्रतिदिन लगभग 12 लाख यात्रियों को जाम से निजात मिलने की उम्मीद है।

12.69 किमी लंबा है पहला चरण

मुंबई मेट्रो 3 परियोजना का पहला चरण आरे जेवीएलआर को बांद्रा कुर्ला कॉम्पेक्स (बीकेसी) तक है। यह चरण 12 किमी से ज्यादा लंबा है। इन स्टेशनों के बीच मेट्रो ट्रेन चलने का समय सुबह साढ़े छह बजे से रात साढे़ दस बजे तक चलेगी। शनिवार और रविवार को मेट्रो ट्रेन का परिचालन साढ़े आठ बजे से रात 11 बजे तक होगा। आरे जेवीएलआर स्टेशन से बीकेसी के बीच का किराया 10 रुपये से 50 रुपये तक होगा।

इंटरनेट और वाईफाई की सुविधा

मुंबई मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एमएमआरसी) की प्रबंध निदेशक अश्विनी भिडे ने बताया कि इस खंड में दस स्टेशन है। इस रूट पर 9 ट्रेनें उपयोग के लिए रहेंगी। इनमें से दो ट्रेन नियमित रखरखाव के लिए होंगी और एक स्टैंड बाई के रूप में रखी जाएगी। वहीं अन्य सात ट्रेनें यात्री सेवा में रहेंगी। उन्होंने कहा कि हम एक साल में कि अंडरग्राउंड स्टेशन में इंटरनेट और वाईफाई की पूरी कनेक्टिविटी की सुविधा यात्रायों को देंगे। इसके लिए एयरटेल, जियो और वोडाफोन से बातचीत चल रही है। उन्होंने बताया कि एयरटेल की सेवाएं कई स्टेशनों पर शुरू भी हो गई हैं।

End Of Feed