Mumbai: बैन गुटखा बेचने वालों पर छापेमारी, 4 आरोपी गिरफ्तार

नवी मुंबई में बैन गुटखा बेचने वालों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के संबंधित प्रावधानों और एफडीए नियमों के तहत एफआईआर दर्ज की गई है-

प्रतिकात्मक तस्वीर

मुख्य बातें
  • बैन गुटखा बेचने वाले 4 गिरफ्तार
  • महाराष्ट्र में गुटखा-तंबाकू प्रतिबंधित है
  • 14,589 रुपये का प्रतिबंधित पदार्थ बरामद


Mumbai: नवी मुंबई शहर में पुलिस ने गुटखा बेचने के आरोप में चार दुकानदारों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से 14,589 रुपये मूल्य का प्रतिबंधित पदार्थ बरामद किया है। महाराष्ट्र में गुटखा, सुगंधित और स्वादयुक्त तंबाकू की बिक्री और सेवन पर प्रतिबंध है। इन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है।

एपीएमसी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) कर्मियों ने सोमवार को वाशी में एक सब्जी बाजार में छापा मारा और पाया कि चार लोग अपनी दुकान में गुटखा का भंडारण कर उसे बेच रहे थे। उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता और खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के संबंधित प्रावधानों और एफडीए नियमों के तहत एक एफआईआर दर्ज की गयी है

End Of Feed