Kolhapur News: चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार, लाखों का सामान जब्त

Kolhapur News: कोल्हापुर जिले में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह को पुलिस ने कर्नाटक-महाराष्ट्र के बॉर्डर बेलगांव जिले से गिरफ्तार किया। पुलिस ने चोरों के पास भारी मात्रा में सोना-चांदी और नकदी बरामद किया है।

कोल्हापुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चोरी करने वाले गिरोह गिरफ्तार

Kolhapur News: महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में घरों से चोरी की कई घटनाएं सामने आई हैं। बंद घरों में मौका देख चोरी करने वाले गिरोह लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इस गिरोह को पकड़ने के लिए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने बड़े पैमाने पर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने चोरों के पास 1 किलो 200 ग्राम सोना, 1 किलो 430 ग्राम चांदी, नकदी और अन्य सामान जब्त किया है।

कोल्हापुर में चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि ये गिरोह कोल्हापुर, सांगली और सतारा जिले के करीब 13 घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दे चुका है। चोरी करने वाले गिरोह की खासियत है कि ये दिन से समय में बंद रहने वाले घरों में चोरी को अंजाम देते आए हैं। पुलिस ने बताया कि इस गिरोह में केवल दो चोर है, जो पूरी प्लानिंग से साथ चोरी करते थे। घरों में चोरी के बढ़ते मामलों पर कोल्हापुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन दोनों चोरों को कर्नाटक-महाराष्ट्र के बॉर्डर बेलगांव जिले से गिरफ्तार किया। पुलिस को चोरों के पास से सोना-चांदी और नकदी मिली। अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराधियों के पास से 1 किलो 200 ग्राम सोन, 1 किलो 430 ग्राम चांदी के जेवर मिले है। इसके साथ ही पुलिस ने इस गिरोह के पास से कुल 86 लाख 26 हजार रुपये नकदी भी जब्त की है।
End Of Feed