Saif Ali Khan Stabbing: दीवार फांदकर घर में घुसा, सैफ पर छह बार चाकू से किया वार; पुलिस ने किया खुलासा

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। जांच में यह पता चला है कि इस हमले का संबंध चोरी से हो सकता है। पुलिस के अनुसार, एक अज्ञात व्यक्ति देर रात सैफ अली खान की इमारत के पास स्थित दूसरी इमारत की दीवार फांदकर पार्किंग क्षेत्र में घुसा था।

फाइल फोटो।

Saif Ali Khan Stabbing: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने कुछ अहम सुराग हासिल किए हैं। जांच में सामने आया है कि इस हमले के पीछे चोरी का मामला हो सकता है। पुलिस के मुताबिक, एक अज्ञात शख्स देर रात सैफ अली खान की बिल्डिंग के बगल वाली बिल्डिंग से दीवार फांदकर पार्किंग एरिया में घुसा था।

पुलिस को मिले अहम सुराग

पुलिस ने बताया कि इसके बाद वह सीढ़ियों से ऊपर गया और सैफ के बेटे के बेडरूम में घुस गया। इसी दौरान मेड ने उसे देखा और चिल्लाने लगी। आवाज सुनकर सैफ बचाने आए और चोर से उनका सामना हुआ। आरोपी ने गुस्से में सैफ पर चाकू से छह बार वार किए और फरार हो गया।

पुलिस को इन पर भी शक

पुलिस सूत्रों के अनुसार, सैफ के घर में पिछले कुछ दिनों से फ्लोरिंग और प्लंबिंग का काम चल रहा था। पुलिस इन मजदूरों पर भी शक कर रही है। इसके अलावा, पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या इस घटना में कोई नौकरानी, स्टाफ या कोई अंदरूनी शख्स शामिल था। पुलिस ने हमलावर की पहचान के लिए आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने का काम शुरू कर दिया है। उम्मीद है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा हो जाएगा।

End Of Feed