Saif Ali Khan Attack Case: पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग, चाकू का तीसरा हिस्सा बरामद; नाई का बयान दर्ज

मुंबई के बांद्रा इलाके में सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने आरोपी के बयान के आधार पर बांद्रा स्थित तालाब से चाकू का तीसरा अहम टुकड़ा बरामद किया है।

सांकेतिक फोटो।

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर बांद्रा में हुए हमले के मामले में मुंबई पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर बांद्रा स्थित एक तालाब से हमले में इस्तेमाल किए गए चाकू का तीसरा और सबसे महत्वपूर्ण टुकड़ा बरामद कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी ने पूछताछ के दौरान चाकू के इस टुकड़े को तालाब में फेंकने की बात कबूली थी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तालाब में खोजबीन शुरू की और आरोपी की निशानदेही पर चाकू का यह टुकड़ा बरामद कर लिया।

तालाब के पास ले जाया गया

जानकारी के मुताबिक, पुलिस द्वारा कल शाम आरोपी को बांद्रा के उस पुल पर ले जाया गया, जिसके नीचे से यह तालाब बहता है। आरोपी ने वहां यह खुलासा किया कि उसने घटना के बाद चाकू का एक टुकड़ा तालाब में फेंक दिया था। इसके बाद पुलिस ने मौके पर तलाशी अभियान चलाया और चाकू का टुकड़ा बरामद किया।

हुलिया बदलने की कोशिश की

पुलिस ने जांच के दौरान उस नाई का भी बयान दर्ज किया, जिसके पास आरोपी ने घटना को अंजाम देने के बाद अपने बाल कटवाए थे। यह माना जा रहा है कि आरोपी ने हुलिया बदलकर पुलिस की पकड़ से बचने की कोशिश की थी।

End Of Feed