Mumbai Crime: दारोगा ही निकला लुटेरा, व्यापारी को बंधक बनाया; 2 करोड़ रुपये लूटे और फिर...

महाराष्ट्र के नवी मुंबई में कारोबारी से दो करोड़ रुपये की लूट मामले में पुलिस निरीक्षक गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पुलिस निरीक्षक नितिन भीकाजी विजयकर की कथित संलिप्तता सामने आने पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

Police inspector arrested in case of robbery

मुंबई में 2 करोड़ की चोरी

तस्वीर साभार : भाषा

ठाणे: मुंबई शहर में खुद को पुलिसकर्मी बताकर छह व्यक्तियों द्वारा एक करोबारी से कथित तौर पर दो करोड़ रुपये लूटने के मामले में 55 वर्षीय एक पुलिस निरीक्षक को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना 29 मार्च को हुई जब कारोबारी पड़ोसी मुंबई के घाटकोपर में अपने घर से नवी मुंबई के तुर्भे में महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) जा रहा था।

फ्लैट में कारोबारी के साथ की बदतमीजी

एक पुलिस विज्ञप्ति के अनुसार, छह अज्ञात लोगों ने वाशी इलाके में पाम बीच रोड पर खुद को मुंबई पुलिस का कर्मी बताकर कारोबारी को रोका। उन्होंने कारोबारी को धमकी देते हुए दावा किया कि उन्हें शिकायत मिली है कि उसके पास भारी मात्रा में धन है। इसमें कहा गया है कि उन्होंने कारोबारी से उसे कानूनी कार्रवाई से बचाने के लिए कथित तौर पर दो करोड़ रुपये मांगे और उसे वाशी में एक फ्लैट में ले गए जहां वे कारोबारी को धमकाते रहे और फिर पैसे लेकर फरार हो गए।

दारोगा नितिन भीकाजी विजयकर

कारोबारी द्वारा 30 मार्च को दी गई शिकायत के बाद वाशी पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 395 (डकैती), 363 (अपहरण), 341, 342 (गलत रूप बंधक बनाना), 170 (एक सरकारी सेवक का भेष धारण करना), 120बी (आपराधिक षडयंत्र), 504 (जानबूझकर अपमान करना), 506 (आपराधिक धमकी) और 34 (साझा मंशा) समेत विभिन्न धाराओं के तहत छह अज्ञात लोगों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की। विज्ञप्ति के अनुसार, जांच के दौरान इस अपराध में पुलिस निरीक्षक नितिन भीकाजी विजयकर की कथित संलिप्तता सामने आयी जिसके बाद वाशी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच जारी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited