Ratnagiri News: नर्सिंग स्टूडेंट के साथ ऑटो ड्राइवर ने किया यौन उत्पीड़न, सड़कों पर उतरे गुस्साए लोग
Ratnagiri News: रत्नागिरी जिले में निजी अस्पताल में नर्स की पढ़ाई कर रही छात्रा के साथ एक ऑटो ड्राइवर द्वारा यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। इसकी जानकारी मिलने के बाद नर्स और स्थानीय लोग सड़कों विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

नर्सिंग स्टूडेंट के साथ ऑटो ड्राइवर ने किया यौन उत्पीड़न
Ratnagiri News: महाराष्ट्र के कई जिलों से पिछले कई दिनों से लगातार यौन उत्पीड़न के मामले सामने आ रहे हैं। बदलापुर में मासूम बच्चियों के बाद अब रत्नागिरी में नर्सिंग छात्रा से यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर छात्राओं में काफी गुस्सा भरा हुआ है। नर्सिंग की छात्राएं सड़कों पर उतर आई हैं। नर्सिंग की छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न मामले पर यहां नर्सों ने हड़ताल का आह्वान किया है। यौन उत्पीड़न करने वाले ऑटो ड्राइवर की तलाश की जा रही है।
रत्नागिरी में नर्सिंग छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न
जानकारी के अनुसार, रत्नागिरी जिले में नर्सिंग की एक छात्रा शहर के पास चंपक मैदान में बेहोशी की हालत में मिली। युवती को इलाज के लिए रत्नागिरी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवती के शरीर पर कई जख्म भी है। बता दें कि इस मामलों में मेडिकल रिपोर्ट अभी तक सामने नहीं आई है। पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया और तकनीकी तौर पर भी जांच शुरू की गई है। बताया दें कि पुलिस को रास्ते की सीसीटीवी फुटेज मिली है।फिलहाल लड़की का सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है।
इस बीच यौन उत्पीड़न के इस मामले पर गुस्साए लोगों ने और नर्स धरना दे रही हैं। सरकारी मेडिकल कॉलेज के बाहर नारेबाजी की जा रही है और आरोपी के लिए फांसी की मांग की जा रही है। जयस्तंभ और मारुति मंदिर तक यातायात दोनों तरफ से रोक दिया है। स्थिति को बिगड़ता देख पुलिस निरीक्षक ने गुस्साए लोगों से बात की और जांच के लिए समय की मांग की। पुलिस ने बताया की ऑटो चालक की तलाश जारी है और प्राप्त सीसीटीवी फुटेज की स्क्रीनिंग की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

पप्पू यादव की लोगों से वोटर रिवीजन बहिष्कार की अपील, कहा- बीएलओ को गांव में घुसने न दें

Jaipur News: पत्नी ने दिया धोखा, पति ने की आत्महत्या

Bihar : देह व्यापार के दलदल में फंसी थीं लड़कियां, 271 का रेस्क्यू; 506 लड़के भी शोषण मुक्त

पूर्वोत्तर में भारी बारिश से नदियां-डैम फुल, हीराकुंड बांध से बाढ़ का पानी छोड़ने का प्लान; 13 जिलों में अलर्ट

जौनपुर दोहरा हत्याकांड : 15 साल बाद आया फैसला, पूर्व सांसद धनंजय सिंह समेत सभी आरोपी बरी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited