Mumbai: लाइव कंसर्ट के दौरान सोनू निगम से हाथापाई, एक घायल, आरोपी स्थानीय विधायक का बेटा!

पुलिस ने सोनू निगम की शिकायत पर इस शख्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 341 और 337 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सोनू निगम का कहना है कि उनके बॉडीगार्ड ने उन्हें इस हमले से सुरक्षित बचाया।

सोनू निगम के लाइव कंसर्ट में हंगामा

मुंबई में एक कंसर्ट के दौरान मशहूर सिंगर सोनू निगम के साथ हाथापाई की गई। इस घटना में सोनू को तो ज्यादा चोट नहीं आई, लेकिन उनका एक सहयोगी घायल हो गया। पुलिस ने इस मामले में एक शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपी स्थानीय शिवसेना विधायक का बेटा बताया जा रहा है। सोनू निगम का चेंबूर में एक लाइव कंसर्ट था, इसी दौरान ये घटना हुई। पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।

एक शख्स को आई चोट

पुलिस ने सोनू निगम की शिकायत पर इस शख्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 341 और 337 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि यह शख्स सिंगर के साथ-साथ अन्य लोगों से भी उलझ पड़ा। सोनू निगम का कहना है कि उनके बॉडीगार्ड ने उन्हें इस हमले से सुरक्षित बचाया।

End Of Feed