पोर्श कार कांड: खून के नमूने की हेराफेरी में पकड़े गए 2 और लोग, इनके ही खून से ही बदले गए थे सैंपल

पोर्श कार मामले में खून के सैंपल की हेराफेरी करने के आरोप में दो और लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 19 मई को नशे की हालत में कार चला रहे नाबालिग लड़के ने मोटरसाइकिल पर सवार एक महिला समेत दो आईटी पेशेवर को टक्कर मारी थी, जिसके बाद दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने इसमें शामिल 9 लोगों को अबतक अरेस्ट कर लिया है-

प्रतीकात्मक तस्वीर

Mumbai: पोर्श कार दुर्घटना मामले में पुणे पुलिस ने खून के नमूने बदलने के आरोप में दो और लोगों को गिरफ्तार किया है। एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। मामले को लेकर अधिकारी ने बताया कि सोमवार देर रात दो और आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही पोर्श कार दुर्घटना मामले में गिरफ्तार लोगों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है। खून के नमूने बदलने के लिए पैसों के लेन-देन के वास्ते आरोपी के पिता और डॉक्टरों के बीच बिचौलियों की भूमिका निभाने वाले दो अन्य आरोपियों-अश्पक मकानदार और अमर गायकवाड़ को भी गिरफ्तार कर लिया गया था।

19 मई की घटना

पुणे के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने मंगलवार सुबह कहा, "कार में किशोर आरोपी के साथ मौजूद दो नाबालिगों के खून के नमूने इन दो व्यक्तियों के खून के नमूनों से बदले गए थे।” पुणे के कल्याणी नगर इलाके में 19 मई को तड़के कथित तौर पर नशे की हालत में कार चला रहे नाबालिग लड़के ने मोटरसाइकिल पर सवार एक महिला समेत दो आईटी पेशेवर को टक्कर मार दी थी, जिसके बाद दोनों की मौत हो गई थी।

End Of Feed