होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

kayaaking Club: तगड़ी कमाई के लिए बेस्ट है ये रोमांचक बिजनेस, ऐसे बना सकतें हैं लाखों

कयाक्स की कीमत 10,000 से 1,60,000 रुपये तक होती है, और चप्पू व लाइफ जैकेट्स भी खरीदने पड़ते हैं। सुरक्षा के लिए कयाक्स का मेंटेनेंस आवश्यक है। सही योजना के साथ, यह बिजनेस मुनाफे का सौदा बन सकता है, क्योंकि एडवेंचर लवर्स के बीच इसकी लोकप्रियता बढ़ रही है।

KayaksKayaksKayaks
Kayaks

मुंबई : क्या आप स्पोर्ट्स से जुड़े एक रोमांचक स्टार्टअप की तलाश में हैं, लेकिन सही दिशा नहीं मिल रही? तो कायाकिंग आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। जी हां, यह एडवेंचर स्पोर्ट आजकल तेजी से लोकप्रिय हो रहा है और इसकी मांग आसमान छू रही है। भारत में हालांकि कायाकिंग की सुविधाएं केवल कुछ चुनिंदा स्थानों पर ही उपलब्ध हैं, लेकिन यही तो है इसकी खासियत। जैसे-जैसे लोग एडवेंचर स्पोर्ट्स की ओर आकर्षित हो रहे हैं, कायाकिंग का बाजार भी तेजी से बढ़ रहा है। अगर आप पानी के किनारे एक नया बिज़नेस शुरू करने का सोच रहे हैं, तो कायाकिंग में निवेश करना न केवल रोमांचक है, बल्कि मुनाफा भी शानदार हो सकता है। तो देर किस बात की? अपने सपनों को साकार करने का सही समय आ गया है।

प्रतीक्षा ने बताए बिजनेस के टिप्स

प्रतीक्षा मुंबई में कायाकिंग क्लब चलाती हैं। वो बताती हैं कि इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है।सबसे जरूरी है कायक की क्वालिटी और एक्सपर्ट ट्रेनर। ट्रेनर का प्रोफेशनल होना बहुत जरूरी है और क्लब में कुछ वॉलंटियर्स होने चाहिए, जो तैरने और कायाकिंग में माहिर हों। कायाकिंग क्लब शुरू करने के लिए कम से कम 6 कयाक्स होनी चाहिए, ताकि ग्राहकों को ज्यादा इंतजार न करना पड़े। सुरक्षा के लिए हर 6 कयाक्स पर कम से कम 3 वॉलंटियर्स होने चाहिए।

पहली बार कायाकिंग करने वालों के लिए वॉलंटियर पीछे बैठ सकता है, जिससे उनकी सुरक्षा बनी रहे। इस बिजनेस के लिए 6 से 7 कयाक्स खरीदनी होंगी, जिनकी कीमत 10,000 से 1,60,000 रुपये तक होती है। चप्पू और लाइफ जैकेट्स भी खरीदने पड़ते हैं। कायाकिंग एक वॉटर स्पोर्ट है, इसलिए इसमें जोखिम होता है; कयाक्स का मेंटेनेंस समय-समय पर करवाना जरूरी है। बड़े पैमाने पर बिजनेस करने के लिए टूरिज्म बोर्ड से मान्यता लेना भी जरूरी है। सही प्लानिंग के साथ कायाकिंग क्लब खोलना मुनाफे का सौदा साबित हो सकता है।

End Of Feed