PM Narendra Modi: इन्वेस्टर्स समिट के बाद मुंबई में दो वंदेभारत को हरी झंडी दिखाएंगे PM, सांताक्रूज चेंबूर लिंक रोड का भी करेंगे उद्घाटन, ये है पूरे दिन का कार्यक्रम

PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 फरवरी यानी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे। शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे पीएम मोदी लखनऊ पहुंचेंगे। यहां उत्तर प्रदेश वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन 2023 का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद दोपहर में करीब 2:45 बजे पीएम मोदी मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस रेलवे स्टेशन से दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।

शुक्रवार को यूपी और महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी(फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • 10 फरवरी को यूपी और महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी
  • लखनऊ में इन्वेस्टर्स समिट के बाद मुंबई में वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम
  • कुरार अंडरपास और सांताक्रूज चेंबूर लिंक रोड का शुभारंभ करेंगे पीएम

PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे सबसे पहले पीएम मोदी लखनऊ पहुंचेंगे। यहां पीएम मोदी उत्तर प्रदेश वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन 2023 का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद यहां से सीधे महाराष्ट्र पहुंचेंगे। दोपहर में करीब 2:45 बजे पीएम मोदी मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस रेलवे स्टेशन से दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके बाद प्रधानंत्री सांताक्रूज चेंबूर लिंक रोड और कुरार अंडरपास का उद्घाटन करेंगे। फिर शुक्रवार को ही पीएम मोदी मुंबई में अल्जामिया-तुस-सैफियाह (सैफी अकादमी) के नए कॉम्प्लेक्स का भी शुभारंभ करेंगे। पीएमओ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूरे कार्यक्रम जारी किया है।

संबंधित खबरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार की सुबह उत्तर प्रदेश वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन 2023 का शुभारंभ करेंगे। ग्लोबल ट्रेड शो का भी पीएम उद्घाटन करेंगे। इंवेस्टर यूपी 2.0 का उद्घाटन करेंगे। उत्तर प्रदेश वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन 2023 लखनऊ में 10 से 12 फरवरी तक आयोजित होगा।

संबंधित खबरें

यूपी सरकार का यह प्रमुख निवेश शिखर सम्मेलनउत्तर प्रदेश सरकार का यह प्रमुख निवेश शिखर सम्मेलन है। उद्योग जगत के प्रतिनिधियों, नीति निर्माताओं, शिक्षाविदों, थिंक-टैंक और दुनिया भर के नेताओं को यह एक मंच पर लाएगा। यहां सामूहिक रूप से व्यापार के अवसरों का पता लगाने और साझेदारी बनाने पर विचार किया जाएगा। इंवेस्टर समिट निवेशक केंद्रित, एक व्यापक और सेवा उन्मुख निवेश इकोसिस्टम है, जो निवेशकों को प्रासंगिक, सुपरिभाषित और मानक सेवाएं प्रदान करने की कोशिश करता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed