पृथ्वी शॉ के साथ झड़प: सोशल मीडिया स्टार सपना गिल की मुश्किलें बढ़ीं, अदालत ने पुलिस कस्टडी में भेजा
बृहस्पतिवार शाम को सपना गिल को गिरफ्तार कर लिया गया था और उसके दोस्त शोभित ठाकुर व छह अन्य के खिलाफ दंगा करने और जबरन वसूली करने को लेकर छह मामले दर्ज किए गए थे।
सपना गिल की मुश्किलें बढ़ीं
सेल्फी लेने को लेकर हुए विवाद के बाद भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के साथ कथित रूप से बुरा बर्ताव करने और उनकी कार पर हमला करने को लेकर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर सपना गिल की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मुंबई की एक अदालत ने सपना गिल को शुक्रवार को 20 फरवरी तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है। इस मामले में कुल सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। संबंधित खबरें
होटल के बाहर जब शॉ से हुई थी झड़प
बुधवार सुबह उपनगरीय क्षेत्र सांताक्रूज के एक शानदार होटल के बाहर जब शॉ ने गिल और उसके पुरुष मित्र के साथ सेल्फी लेने से इनकार कर दिया तो दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि नौबत हाथापाई तक आ पहुंची। इसके बाद शॉ के दोस्त की कार पर हमला किया गया। संबंधित खबरें
बृहस्पतिवार शाम को सपना गिल को गिरफ्तार कर लिया गया था और उसके दोस्त शोभित ठाकुर व छह अन्य के खिलाफ दंगा करने और जबरन वसूली करने को लेकर छह मामले दर्ज किए गए थे।संबंधित खबरें
शिकायत के अनुसार ठाकुर और गिल होटल में शेल्फी लेने के लिए शॉ के पास पहुंचे थे। शुरू में शॉ मान गए थे लेकिन जब सपना गिल और ठाकुर दोबारा सेल्फी लेने का दबाव डालने लगे तब शॉ ने इनकार कर दिया। फिर सपना और ठाकुर शॉ के साथ बहस और दुर्व्यवहार करने लगे। शिकायत में यह भी कहा गया है कि सपना और ठाकुर उस वक्त नशे में थे।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अमित कुमार मंडल author
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited