मैं अंतर्यामी हूं, आंखों से सबको देखती हूं- जन्मदिन के अवसर पर बोली Radhe Maa, भजन गाते दिखे मनोज तिवारी

Radhe Maa Birthday: राधे मां ने अपना जन्मदिन मुंबई के बोरीवली में मनाया। इस मौके पर बीजेपी सांसद और भोजपुरी गायक मनोज तिवारी भी पहुंचे। मनोज तिवारी ने राधे मां से आशीर्वाद लिया और उनके जन्मदिन के मौके पर भजन भी गाया। इस मौके पर सैकड़ों भक्त भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

Radhe Maa Birthday: राधे मां के जन्मदिन के मौके पर सांसद मनोज तिवारी के साथ हजारों लोगों ने उनके दरबाज में हाजरी लगाई। मुंबई के बोरीवली में राधे मां ने अपना जन्मदिन मनाया, इस मौके पर कई नेता सहित हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे। अपने जन्म दिन के अवसर पर मीडिया से बात करते हुए राधे मां ने कहा कि वो अंतर्यामी हैं।

संबंधित खबरें

'दिल वाली नहीं दिमाग वाली'

संबंधित खबरें

अपने जन्मदिन के कार्यक्रम में राधे मां ने कहा कि वो सेवा में ज्यादा विश्वास करती हैं। उन्होंने कहा-"मैं अंतर्यामी हूं और यह कहना जरूरी है मैं मन की आंखों से सबको देखती हूं, मैं दिल वाली हूं दिमाग वाली नहीं हूं।"

संबंधित खबरें
End Of Feed