ठाणे में किशोरी से दुष्कर्म के दोषी को 20 साल की जेल और 20 हजार का जुर्माना, चार साल बाद आया फैसला
महाराष्ट्र के ठाणे जिले की एक स्पेशल कोर्ट ने 13 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म करने के जुर्म में एक व्यक्ति को सजा सुनाई। ये घटना 2021 की थी जिसका फैसला अब आया है। दोषी को 20 साल का सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई है और 20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

दुष्कर्म के दोषी को 20 साल की जेल और 20 हजार का जुर्माना
Thane News: महाराष्ट्र के ठाणे जिले की एक विशेष अदालत ने किशोरी से दुष्कर्म करने के जुर्म में एक व्यक्ति को 20 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। 2021 में हुए इस घटना का चार साल बाद फैसला आया है। अपराधी को भारतीय दंड संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत दोषी ठहराया गया। कारावास के अलावा दोषी पर 20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया।
विशेष लोक अभियोजक रेखा हिवराले ने अदालत को बताया कि ठाणे जिले के कलवा में 17 अगस्त 2021 की दोपहर जब 13 वर्षीय किशोरी अपने घर के बाहर खेल रही थी तब दोषी ने इस कृत्य को अंजाम दिया। दोषी किशोरी का मुंह बंद करके अपने घर में खींच ले गया और वहां उससे दुष्कर्म किया।
ये भी पढ़ें- गर्मी की छुट्टियों का बढ़ेगा मजा, लखनऊ से चलेंगी 4 समर स्पेशल ट्रेनें, इन शहरों का सफर होगा आसान
चार साल तक चले इस मुकदमे के दौरान किशोरी और उसकी मां सहित अभियोजन पक्ष के आठ गवाहों से पूछताछ की गई। जिसके बाद विशेष न्यायाधीश डी एस देशमुख ने गुरुवार, 3 अप्रैल को कलवा निवासी आरोपी को भारतीय दंड संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत दोषी ठहरा कर सजा सुनाई।
न्यायाधीश देशमुख ने दोषी को 20 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई है और साथ ही उस पर 20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।
विशेष लोक अभियोजक हिवराले ने ये जानकारी दी कि न्यायाधीश ने निर्देश के मुताबिक, जुर्माने की राशि वसूल होने पर उसे किशोरी को मुआवजे के रूप में दिया जाएगा।
(इनपुट-भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मुंबई (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

Lucknow Hospital Fire: लोकबंधु अस्पताल में लगी भीषण आग, लपटों को देख मचा हडकंप, मरीजों और अटेंडेंट्स में मची भगदड़

Gurugram: ऑनलाइन नौकरी-निवेश का झांसा देकर लाखों की ठगी, टेलीग्राम पर बनाता था लोगों को शिकार, आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली में बंद होगी पेट्रोल-डीजल के वाहनों की बिक्री, सरकार कर सकती है 'EV 2.0 पॉलिसी' का ऐलान

दिल्ली के इन टॉप इलाकों में अक्सर रहता है भीषण जाम, जानें क्या है इसकी वजह

फरीदाबाद में बनेगा ई-बस डिपो, जमीन का मुद्दा सुलझा; शहर में चलने वाली 500 बसें यहां होंगी चार्ज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited