Maharashtra: वसई में नए साल की पूर्व संध्या पर घिनौनी हरकत, कंपनी के केबिन में बुलाकर महिला से रेप; आरोपी फरार

मुंबई से सटे वसई में नए साल की पूर्व संध्या पर महिला के साथ रेप की घटना सामने आई है। महिला ने शिकायत में कहा कि आरोपी ने उसे कंपनी के केबिन में बुलाकर उसके साथ रेप किया। शिकायत दर्ज होने के बाद आरोपी फरार है।

सांकेतिक फोटो।

मुंबई से सटे वसई में नववर्ष की पूर्व संध्या और नए साल के दिन एक महिला के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। पुलिस के अनुसार, पीड़िता के साथ एक कंपनी के केबिन और छत पर जबरन दुष्कर्म किया गया है, जिसकी शिकायत दर्ज कराई गई है।

पीड़िता ने दर्ज कराई शिकायत

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पीड़िता ने 1 जनवरी की देर रात पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई। शिकायत में पीड़िता ने आरोप लगाया है कि 31 दिसंबर की रात कंपनी के केबिन में और फिर नए साल के दिन कंपनी की छत पर आरोपी ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए।

शिकायत के बाद आरोपी फरार

एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी फिलहाल फरार है। पुलिस विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की उम्मीद है।

End Of Feed